अमरीका में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के तीन शोधकर्ताओं ने पाया है कि चंद्रमा की सतह पर हमारी उम्मीद से कहीं अधिक बर्फ है। लियोर रुबेंको, जाह्नवी वेंकटरमन और डेविड पेगे ने ही चंद्रमा पर और बुध पर मौजूद के्रटर्स का अध्ययन किया है। इससे पहले नासा के मैसेंजर अंतरिक्ष यान के डेटा का अध्ययन करने वाले शोधकर्ताओं को बुध ग्रह पर भी बर्फ के संकेत मिले थे। नए प्रयास में शोधकर्ताओं ने मर्करी लेजर अल्टीमीटर डाटा के माध्यम से 2 हजार क्र्रेटर की गहराई और व्यास के अनुपात अध्ययन किया है। इसमें पाया कि ऊंचे स्थानों पर स्थायी छायादार गड्ढों में बर्फ के प्रमाण मिले हैं।
शोधकर्ताओं ने 2009 के टोही विमान (एलआरओ) के डेटा का उपयोग कर चंद्रमा पर मौजूद 12 हजार क्रेटर्स का अध्ययन किया। इसमें चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के निकट समान रूप से बर्फ की के संकेत मिले। शोधकर्ताओं का सुझाव है कि यदि वास्तव में ऐसा है तो ऐसे क्रेटरों में 100 मिलियन मीट्रिक टन तक बर्फ हो सकती है। जो एलक्रॉस मिशन के आंकड़ों के अनुमान से दोगुना है।