दो दिनों में चार मरीज
मकर संक्रांति से पहले भी ट्रोमा सेंटर में चाइनीज मांझे से घायल लोग पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को यहां 42 साल का व्यक्ति मांझे गर्दन में गंभीर चोट के साथ पहुंचा। उसकी गर्दन पर टांके लगाने पड़े। वहीं छह साल के एक बच्चे की गर्दन पर भी ट्रोमा सेंटर के विशेषज्ञों ने टांके लगाए। उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। वहीं बुधवार को यहां पर एक 10 और एक 13 साल का बच्चा चाइनीज मांझे से हाथ कटने की समस्या के साथ पहुंचे। दोनों बच्चों के हाथों में टांके लगाने पड़े।
मकर संक्रांति से पहले भी ट्रोमा सेंटर में चाइनीज मांझे से घायल लोग पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को यहां 42 साल का व्यक्ति मांझे गर्दन में गंभीर चोट के साथ पहुंचा। उसकी गर्दन पर टांके लगाने पड़े। वहीं छह साल के एक बच्चे की गर्दन पर भी ट्रोमा सेंटर के विशेषज्ञों ने टांके लगाए। उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। वहीं बुधवार को यहां पर एक 10 और एक 13 साल का बच्चा चाइनीज मांझे से हाथ कटने की समस्या के साथ पहुंचे। दोनों बच्चों के हाथों में टांके लगाने पड़े।
ऐसे आते हैं मामले
पतंगबाजी के दौरान छत से नीचे गिरने, मांझे से हाथ पैरों में चोटें आने, मांझे की चपेट में राहगीरों के आने से गर्दन या नाक पर गंभीर चीरा लगने जैसे मामले यहां आते हैं। वहीं पूरे दिन ठंडी हवा में छत पर रहने से सांस की बीमारी जैसी शिकायत लेकर भी मरीज अस्पताल आते हैं।
शाम को ना निकलें
एसएमएस में प्लास्टिक सर्जन आरके जैन का कहना है कि सर्वाधिक गर्दन में चोट के मामले शाम के समय आते हैं। हालांकि दिनभर चाइनीज मांझे से कटने के मरीज आते हैं। शाम के समय बाइक पर बाहर ना निकले। मकर संक्रांति के दिन जब भी बाहर जाएं गले में मफलर और सही हेलमेट का इस्तेमाल करें। मास्क भी इस तरह लगाएं कि मांझे से नाक पर चोट ना पहुंचे। वहीं लोगों को चाइनीज ही नहीं, किसी भी तरह के मांझे का उपयोग नहीं करना चाहिए।
एसएमएस में प्लास्टिक सर्जन आरके जैन का कहना है कि सर्वाधिक गर्दन में चोट के मामले शाम के समय आते हैं। हालांकि दिनभर चाइनीज मांझे से कटने के मरीज आते हैं। शाम के समय बाइक पर बाहर ना निकले। मकर संक्रांति के दिन जब भी बाहर जाएं गले में मफलर और सही हेलमेट का इस्तेमाल करें। मास्क भी इस तरह लगाएं कि मांझे से नाक पर चोट ना पहुंचे। वहीं लोगों को चाइनीज ही नहीं, किसी भी तरह के मांझे का उपयोग नहीं करना चाहिए।