जयपुर

बड़ा अपडेटः राजस्थान की 11 तहसीलों में बने थे बाढ़ के हालात, 1000 MM से ज्यादा बारिश

राजस्थान में इस मानसून में अब तक की कुल बारिश के दौरान 11 तहसीलों में एक हजार मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और बाढ़ के हालत बने थे। अभी तो मानसून की बारिश का पहला दौर निकला है और यह हालात बन गए।

जयपुरAug 08, 2021 / 12:49 pm

Vinod Chauhan

जयपुर। राजस्थान में इस मानसून में अब तक की कुल बारिश के दौरान 11 तहसीलों में एक हजार मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है और बाढ़ के हालत बने थे। अभी तो मानसून की बारिश का पहला दौर निकला है और यह हालात बन गए।

माना जा रहा है कि दूसरे दौर में भी जमकर बारिश होगी। राजस्थान में किसी जिले में सबसे ज्यादा बारिश को लेकर बात करें तो सवाई माधोपुर की देवपुरा तहसील में दर्ज की गई, यहां 1438 एमएम बारिश हुई। दूसरे नंबर पर 1320 एमएम बारिश के साथ बारां की शाहबाद तहसील रही।

राजस्थान में एक जून से अब तक हुुई बारिश का जोर पूर्वी राजस्थान पर ज्यादा रहा है, जबकि पश्चिमी राजस्थान के कुछ जिलों को अब तक झमाझम बारिश का इंतजार है। तभी तो पश्चिमी राजस्थान में आने वाले जिलों की अधिकतर तहसील ऐसी हैं, जहां अब तक 400 एमएम बारिश तक दर्ज नहीं हो सकी है। मानसून की सबसे ज्यदा मेहर कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाई माधोपुर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, करौली, दौसा और अलवर पर रही। बारिश के हिसाब से देखा जाए तो आधे जिले ही अच्छी तरह तर-बतर हो सके हैं। बाकी जिलों को दूसरे दौर की बारिश का इंतजार है।

इन तहसीलों में सबसे ज्यादा बारिश
राजस्थान में एक जून से 7 अगस्त तक 11 जिलों में सबसे ज्यादा बारिश हुई। सवाई माधोपुर की देवपुरा तहसील में 1438 एमएम, बारां की शाहबाद तहसील में 1320 एमएम, बारां की छबड़ा तहसील में 1128 एमएम, छबड़ा की अटरू तहसील में 1039 एमएम, बूंदी में 1012 एमएम, झालावाड़ की गागरीन तहसील में 1150 एमएम, कोटा की पीपलदा में 1034 एमएम, कोटा की खातोली में 1280 और नवरेना बैराज में 1179 एमए और सवाई माधोपुर आईएमडी में 1014.6 एमएम और सवाई माधोपुर कीी ही ढील तहसील में 1011 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

इन स्थानों पर 400 एमएम से भी कम
राजस्थान जहां एक और बाढ़ के हालात बने, वहीं कुछ जिलों की स्थिति यह रही कि किसी भी तहसील में कुल 400 एमएम बारिश तक दर्ज नहीं हो सकी। इनमें बाढ़मेर, बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, पाली, नागौर, राजसमंद, झुंझुनूं और उदयपुर की किसी भी तहसील शामिल है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन जिलों में बारिश का जोर कम रहा है।

राजस्थान में एक जून से अब तक बारिश का आंकड़ा

अजमेर जिला
भिनाय——-444.5 एमएम
रूपनगढ़———–410 एमएम
विजयनगर——–439 एमएम

अलवर जिला
अलवर तहसील—-604 एमएम
बानसूर———517 एमएम
बहरोड़———525 एमएम
कोटकासिम—-476 एमएम
मंडावर———-608 एमएम
अलवर——–517 एमएम
सोडावास——705 एमएम

बांसवाड़ा
भूंगड़ा——–519 एमएम
दानपुर———632 एमएम
माही डेम—–411.4 एमएम

बारां जिला
अंता——582 एमएम
अटरू——1039 एमएम
बारां तहसील——-810 एमएम
छबड़ा——1128 एमएम
छिपाबड़ौद——767 एमएम
किशनगंज—–953 एमएम
मांगरोल——717 एमएम
शाहबाद———1320 एमएम
बारां———-989 एमएम
बेथली——-836 एमएम
भवरगढ़ कालोनी——750 एमएम
गोपालपुरा——-780 एमएम
उम्मेद सागर——777 एमएम

बाड़मेर जिला
गढरारोड——-169 एमएम
समदरी———105 एमएम
सिणधरी——130 एमएम
शिवाना——–146 एमएम

भरतपुर जिला
डीग——495 एमएम
पहाड़ी—–412 एमएम
उच्चैन——427 एमएम
कुम्हेर——-445 एमएम
सेवर——-403 एमएम
सीकरी—–406 एमएम

भीलवाड़ा
बनेड़ा——415 एमएम
बिजोलिया—430 एमएम
हुरडा——484 एमएम
गुलाबपुरा—503 एमएम

बीकानेर जिला
कोलायत—–203 एमएम
पूगल——184 एमएम
बज्जू—–130 एमएम
बीकानेर तहसील—-132 एमएम

बूंदी
बूंदी (आईएमडी)—–710 एमएम
बूंदी तहसील——–710 एमएम
केशवराय पाटन—-965 एमएम
बूंदी——1012 एमएम
चांदा का तालाब—–645 एमएम
गरडदा——-697 एमएम
अभयपुरा—–607 एमएम

चित्तौड़गढ़ जिला
रावतभाटा——-641 एमएम
बड़ी सादड़ी——477 एमएम
बेगूं———-427 एमएम
निंबाहेड़ा——405 एमएम

चूरू जिला
राजगढ़——452 एमएम
सुजानगढ़—–322 एमएम
चूरू तहसील—-291 एमएम
तारानगर——208 एमएम

दौसा जिला
दौसा तहसील——498 एमएम
लालसोट——–421 एमएम
रामगढ़ पचवारा—–451 एमएम
लालसोट——529 एमएम

धौलपुर जिला
बाड़ी तहसील—-462 एमएम
समरथपुरा—-430 एमएम
बाड़ी——428 एमएम
बसेड़ी—–420 एमएम

जयपुर जिला
जयपुर आईएमडी—–433.6 एमएम
मोजमाबाद——556 एमएम
नरेना——-516 एमएम
फुलेरा——-414 एमएम

झालावाड़ जिला
अकलेरा——–671 एमएम
असनावर——-821 एमएम
खानपुर——-691 एमएम
मनोहरथाना——678 एमएम
पचपहाड़——804 एमएम
पिड़ावा——864.2 एमएम
गागरीन——-1150 एमएम

करौली जिला
करौली तहसील—-571 एमएम
सपोटरा——572 एमएम
कालीसिल——801 एमएम
पांचना डेम—-449 एमएम
महावीरजी—-726 एमएम

कोटा जिला
कोटा आईएमडी—–720 एमएम
दिगोद—–703 एमएम
खातोली—-1280 एमएम
लाडपुरा—-804 एमएम
सांगोद——838 एमएम
कोटा वैराज—-678 एमएम
पीपलदा—–1034 एमएम
नवनेरा बैराज—–1179 एमएम

प्रतापगढ़ जिला
अरनोद——-664 एमएम
पीपलखूंट—–695 एमएम
प्रतापगढ़ तहसील—–804 एमएम

सवाई माधोपुर जिला
सवाई माधोपुर आईएमडी—-1014.6 एमएम
चौथ का बरवाड़ा—–802 एमएम
सवाई माधोपुर तहसील—995 एमएम
देवपुरा——1438 एमएम
ढील——1011 एमएम
मानसरोवर—–744 एमएम

सीकर जिला
फतेहपुर——509 एमएम

सिरोही जिला
माउंट आबू——498 एमएम

टोंक जिला
उनियारा——840 एमएम
नगर कोर्ट——530 एमएम
निवाई—–547 एमएम
टोंक——-543 एमएम
बीसलपुर—-599 एमएम
गलवा——757 एमएम
गलवानिया—-733 एमएम
मोती सागर——690 एमएम
ठीकरिया—–755 एमएम

Hindi News / Jaipur / बड़ा अपडेटः राजस्थान की 11 तहसीलों में बने थे बाढ़ के हालात, 1000 MM से ज्यादा बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.