जयपुर

सौगात: शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक नए पद सृजित

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने शिक्षा संकुल में आयोजित एक समारोह में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव किया।

जयपुरDec 29, 2021 / 11:29 am

Santosh Trivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में आयोजित एक समारोह में प्रारंभिक शिक्षा स्टाफिंग पैटर्न शाला दर्पण पोर्टल पर लाइव किया। नए स्टाफिंग पैटर्न से प्रारंभिक शिक्षा में करीब 10 हजार नए पद सृजित हुए हैं। गौरतलब है कि हर दो साल के बाद प्रारंभिक शिक्षा में नामांकन वृद्धि के आधार पर शिक्षकों के स्वीकृत पदों की संख्या नए सिरे से आरटीई प्रावधानों के तहत निर्धारित की जाती है।

यह भी पढ़ें

बाइक दीवार से टकराई, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

विद्यालय वार आवंटित होंगे पद
समारोह के दौरान शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं और प्रारंभिक स्तर पर विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास से नामांकन में वृद्धि हुई है। प्रारंभिक शिक्षा के तहत अब स्कूलों में कार्मिकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्टाफिंग पैटर्न का पुनर्निर्माण कर विद्यालय वार पद आवंटित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

नए साल में सौगात, जून से खातीपुरा सेटेलाइट स्टेशन से दौड़ेंगी दिल्ली और आगरा के लिए ट्रेनें

किसके-कितने पद सृजित
8००० लेवल वन और टू अध्यापक
124 वरिष्ठ अध्यापक
2232 शारीरिक शिक्षक

यह भी पढ़ें

बड़ी खबर, राजस्थान के स्कूली बच्चों का बनेगा होलेस्टिक रिपोर्ट कार्ड

इन नियमों में संशोधन
डॉ. कल्ला ने बताया पुराने दिशा-निर्देशों में संशोधन कर तृतीय भाषा पढ़ने के इच्छुक 10 से अधिक विद्यार्थी होने पर विद्यालय में तृतीय भाषा के शिक्षक का अतिरिक्त पद आवंटित किया गया है। इसी प्रकार पुराने प्रावधान को बदलकर 120 की जगह 105 नामांकन वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद आवंटित किया गया है।

Hindi News / Jaipur / सौगात: शिक्षा विभाग में 10 हजार से अधिक नए पद सृजित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.