scriptभारत में कोरोना के सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस, नहीं रुक रहा संक्रमण | More than 1.25 lakh active cases of corona in India | Patrika News
जयपुर

भारत में कोरोना के सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस, नहीं रुक रहा संक्रमण

देश में 16,047 नए कोरोना पॉजिटिव मिले कोरोना के एक्टिव केस देश में 1,28,261 देश में 24 घंटे में कोरोना से 19,539 स्वस्थ कोरोना से अब तक देश में 4,35,35,610 ठीक कोरोना से 24 घंटे में देश में 54 मौतें देश में कोरोना से अब तक 5,26,826 मौतें देश में अब तक वैक्सीनेशन 2,07,03,71,204

जयपुरAug 10, 2022 / 12:41 pm

HIMANSHU SHARMA

More than 1.25 lakh active cases of corona in India

More than 1.25 lakh active cases of corona in India

जयपुर

भारत में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। देश में अभी भी सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस अभी हैं। स्वास्थ्य विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार पिछले 24 घंटे में 16 हजार 47 नए कोरोना संक्रमित देश में मिले है। कोरोना से 24 घंटे में देश में 54 मौतें हुई है। जो चिंता का विषय है। भारत में फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में कुल 3 लाख 25 हजार 81 कोविड टेस्ट किए गए है। भारत ने अब तक 87.88 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं।

भारत में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव केस 1 लाख 28 हजार 261 है। एक्टिव केस मामले अब देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.29 प्रतिशत हैं। देश में कोरोना से अब तक 5,26,826 मौतें हुई है।

देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर वर्तमान में 4.94 प्रतिशत है और दैनिक सकारात्मकता दर 4.94 प्रतिशत बताई गई है।

वहीं भारत की रिकवरी रेट 98.52 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 19 हजार 539 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या महामारी की शुरुआत के बाद से अब 4,35,35,610 हो गई है।

207 करोड़ से अधिक टीके लगाए

भारत में लोगों को कोविड की 207 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोरोना टीकाकरण 16 मार्च 2022 को शुरू किया गया था। इसी तरह 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए प्रिकॉशन डोज देने की शुरुआत 10 अप्रेल से हुई।

अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 207.03 करोड़ (2,07,03,71,204) से अधिक हो गया है। यह 2,74,83,097 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

https://youtu.be/vqsqTxXVOzM

Hindi News / Jaipur / भारत में कोरोना के सवा लाख से ज्यादा एक्टिव केस, नहीं रुक रहा संक्रमण

ट्रेंडिंग वीडियो