जयपुर

Monsoon Update: भारी बारिश के बीच बड़ी खबर, इस बार राजस्थान से कब विदाई लेगा मानसून, जान लीजिए

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में अगले कुछ दिनों भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 59% अधिक बारिश हो चुकी है।

जयपुरSep 11, 2024 / 06:38 pm

Alfiya Khan

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम गतिविधियों को देखते हुए आने वाले दिनों में भी राजस्थान में झमाझम बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। राजस्थान में अगले कुछ दिनों भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। राजस्थान में मानसून सीजन में अब तक 59% अधिक बारिश हो चुकी है।
उदयपुर मौसम विशेषज्ञ प्रो नरपत सिंह राठौड़ के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन तीव्र होकर डीप डिप्रेशन बन गया है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में उड़ीसा और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ने की संभावना है। इसके प्रभाव से आज और कल पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
राजस्थान में 14 सितंबर तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इसके बाद 15 सितंबर से जोरदार बारिश से राहत मिल सकती है। मौसम विशेषज्ञ उदयपुर के अनुसार, 20 से 25 सितंबर के बीच मानसून की विदाई हो सकती है।
यह भी पढ़ें

 रथयात्रा पर निकलेंगे सांवरा सेठ हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा

इस साल मानसून की विदाई पिछले सालों की अपेक्षा कुछ देरी से होने का अनुमान जताया जा रहा है। 2022 और 2023 में मानसून की विदाई 3 अक्टबूर को हुई थी, लेकिन इस साल लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से इस बार मानसून का विड्रॉल यानी उसकी विदाई देरी से होगी। 2001 से 2023 तक का आंकड़ा देखा जाए तो 2013 में 17 अक्टूबर को सबसे लेट विदाई हुई थी।
यह भी पढ़ें

कोर्ट में चेम्बर की छत गिरी, मजिस्ट्रेट के सिर पर चोट, अफसरों पर गबन का केस

Hindi News / Jaipur / Monsoon Update: भारी बारिश के बीच बड़ी खबर, इस बार राजस्थान से कब विदाई लेगा मानसून, जान लीजिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.