scriptMonsoon Update : मानसून ने बदली टर्फलाइन, 11 जिलों यलो अलर्ट, तीन घंटे में होगी बारिश | Monsoon Update IMD Issues Yellow Alerts For 11 District In 3 Hour | Patrika News
जयपुर

Monsoon Update : मानसून ने बदली टर्फलाइन, 11 जिलों यलो अलर्ट, तीन घंटे में होगी बारिश

Monsoon Update : मानसूनी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में यह थम थम कर चल रहा है। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।

जयपुरJul 12, 2023 / 05:30 pm

Anand Mani Tripathi

Monsoon Update IMD Issues Yellow Alerts For 11 District In 3 Hour


Monsoon Update :
मानसूनी बारिश का दौर जारी है। राजस्थान के कई जिलों में यह थम थम कर चल रहा है। जयपुर मौसम केंद्र ने अगले तीन घंटों के लिए 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, भरतपुर, अलवर, नागौर और बीकानेर में आईएमडी ने हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले सात दिन में तापमान में कोई अंतर न आने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने बताया है कि इस समय उत्तर पूर्व राजस्थान और उत्तर पश्चिम मध्यप्रदेश के ठीक ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर पर एक चक्रवात मंडरा रहा है। इसका प्रभाव मध्य भारत से लेकर दक्षिण उत्तर प्रदेश के इलाके तक है। इसके साथ ही इसी ऊंचाई पर पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है। इसके कारण इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मानसूनी टर्फ की बात करें तो तो यह अभी बीकानेर, ग्वालियर, सीधी, गया, वेल्लूरघाट से होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक जा रही है।

 

https://twitter.com/IMDJaipur/status/1679094447529918464?ref_src=twsrc%5Etfw
अगले सात दिन ऐसे रहेगा मौसम
12 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।

13 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
14 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।

15 जुलाई-14 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है।
16 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है।

17 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

https://twitter.com/RailMinIndia?ref_src=twsrc%5Etfw

2 रेलसेवाएं रद्द और 1 का मार्ग परिवर्तित
रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे पर पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 09656 उधमपुर-उदयपुर 12 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद 12 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / Monsoon Update : मानसून ने बदली टर्फलाइन, 11 जिलों यलो अलर्ट, तीन घंटे में होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो