अगले सात दिन ऐसे रहेगा मौसम 12 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। 13 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है।
14 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ क्षेत्रों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना है। 15 जुलाई-14 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के कुछ स्थानों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है।
16 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों पर और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कहीं कहीं वर्षा होने की संभावना है। 17 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
18 जुलाई-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर के अनेक स्थानों में और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
2 रेलसेवाएं रद्द और 1 का मार्ग परिवर्तित
रेलवे द्वारा उत्तर रेलवे पर पानी भराव हो जाने के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 14661, बाडमेर-जम्मूतवी और गाड़ी संख्या 09656 उधमपुर-उदयपुर 12 जुलाई को रद्द रहेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद 12 जुलाई को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना-फिरोजपुर कैंट होकर संचालित होगी।