scriptMonsoon in Rajasthan: राजस्थान में कुछ ही दिनों में होगी मॉनसून की एंट्री, इन जिलों में पहले होगी बारिश | Monsoon to enter Rajasthan in a few days, these districts will receive rain first | Patrika News
जयपुर

Monsoon in Rajasthan: राजस्थान में कुछ ही दिनों में होगी मॉनसून की एंट्री, इन जिलों में पहले होगी बारिश

monsoon in rajasthan : राजस्थान में मानसून के बीच, जयपुर मौसम विभाग (Jaipur Mausam Kendra) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, आने वाले 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। लोग पहले से पहले से ही गर्मी और उमस से जूझ रहे हैं।

जयपुरJun 25, 2024 / 12:14 pm

Manoj Kumar

1. बरसात का इंतजार खत्म! राजस्थान में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब होगी धमाकेदार एंट्री

1. बरसात का इंतजार खत्म! राजस्थान में मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जानिए कब होगी धमाकेदार एंट्री

monsoon in rajasthan : राजस्थान में मानसून के बीच, जयपुर मौसम विभाग (जयपुर मौसम केंद्र) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, अगले 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है। लोग पहले से ही गर्मी और उमस से परेशान हैं, और इस तापमान वृद्धि के कारण उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।
दक्षिण से उत्तर की ओर धीमी गति से बढ़ रहा मानसून, राजस्थान में दो-तीन दिन में होगी एंट्री
मानसून इस बार दक्षिण भारत से उत्तर भारत की ओर धीमी गति से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो से तीन दिनों में मानसून दक्षिण राजस्थान में प्रवेश कर सकता है।
प्री-मानसून की बारिश भी इस बार काफी कम हुई है। पिछले साल 23 जून तक राजस्थान के कई जिलों में सामान्य से 29% अधिक बारिश हो चुकी थी, लेकिन इस बार प्री-मानसून की बारिश 52% कम हुई है।

पश्चिमी हिस्से में अभी भी प्री-मानसून की बारिश का इंतजार

राजस्थान के पश्चिमी हिस्से में अभी भी प्री-मानसून की बारिश का इंतजार है, क्योंकि यहां तापमान अभी भी ऊंचा बना हुआ है। जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले 72 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग और शेखावाटी के कुछ हिस्सों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इस दौरान, दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी बन रहा है, जिससे पूर्वी राजस्थान में अगले 24 घंटों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
हालांकि, आसमान में बादल छाए रहते हैं और अच्छी बारिश होने की उम्मीद बंधती है, लेकिन कुछ ही घंटों में बादल छंट जाते हैं और लोग बारिश का इंतजार करते रह जाते हैं।
गौरतलब है कि गत वर्ष 23 जून तक 28 जिले ऐसे थे जहां अत्यधिक बारिश हो चुकी थी यानी सामान्य से 60 गुना अधिक बारिश हो चुकी थी, लेकिन इस बार स्थिति उलट है। प्री-मानसून के दौरान इस बार कम बारिश दर्ज की गई है।

16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

आज 16 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। प्री मानसून की बारिश के कारण मौसम विभाग ने तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी दी है। जयपुर मौसम केंद्र ने जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालौर और पाली शामिल हैं। इन जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश होने की संभावना है। 28 जून से प्रदेश के सभी जिलों में तेज बारिश की उम्मीद जताई जा रही है।

Hindi News / Jaipur / Monsoon in Rajasthan: राजस्थान में कुछ ही दिनों में होगी मॉनसून की एंट्री, इन जिलों में पहले होगी बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो