साइकिल रैली गलता से नायला गांव होते हुए रामगढ़ लॉज पहुंची। नायला में सरपंच प्रहलाद माली व ग्रामीणों ने रैली का स्वागत किया। जामवारामगढ़ में विधायक महेंद्र पाल मीना ने रैली का स्वागत किया। जमवारामगढ़ के पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप गोयल भी रैली में शामिल हुए। रामगढ़ लॉज पहुंचने पर जगत सिंह ने 50 साइकिल चालकों का स्वागत किया। रैली में सबसे कम उम्र के साइक्लिस्ट गुरुमन (13) और आइएफएस अधिकारी केसी मीणा भी शामिल थे। रैली के समापन पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान एसएन सिंह, रक्षत हूजा, नीरज चौहान, त्रिलोक शर्मा और इंदु गुर्जर मौजूद रहे।