मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में फिलहाल सोमवार तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में 18 और 19 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। अगले सप्ताह यानी दिवाली के बाद प्रदेश में सर्दी बढ़ सकती है। धीरे- धीरे पारे में गिरावट के साथ ठंड का अहसास बढ़ेगा।
अगले सप्ताह मौसम रहेगा साफ मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान में अब उत्तर-पश्चिमी हवाएं आने लगी हैं। इससे मौसम शुष्क होने और आसमान साफ रहने लगा है। इसी के चलते दिन में धूप निकलने से तापमान बढ़ रहा है, लेकिन रात ठंडी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोई नया तंत्र सक्रिय नहीं होने से मौसम साफ और शुष्क रहेगा।