पांच साल में सर्वाधिक बारिश अक्टूबर में मौसम विभाग के मुताबिक 14 अक्टूबर तक राज्य में औसत 31.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जो अक्टूबर के महीने में होने वाली औसत बरसात से तीन गुना ज्यादा है। ये पिछले पांच साल में अक्टूबर में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड है। सामान्यत: राजस्थान मानसून के विदा होने के बाद अक्टूबर के महीने में औसतन 10.9 मिलीमीटर बारिश होती है। इस बार अक्टूबर में अब तक सामान्य से 443 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश करौली जिले में हुई, जहां 170.8 मिलीमीटर पानी बरसा। यहां औसत बारिश 6.8 मिलीमीटर से कई गुना अधिक है, जबकि बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर जिलों में अब तक इस महीने में बिल्कुल बारिश नहीं हुई।
पारा होने लगा कम प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतर पारा सीकर का 15, चित्तौडगढ का 16.9, नागौर का 17.9, जयपुर का 19.8, पिलानी का 17.5, जैसलमेर का 21.4, जोधपुर का 20.4, चूरू का 16.6, करौली का 18.4,चूरू का 16.4,डबोक का 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।