जयपुर

बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय, कई स्थानों पर बारिश की उम्मीद

प्रदेश में तीन बाद बुधवार शाम से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सितंबर के तीसरे सप्ताह तक 13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

जयपुरSep 05, 2022 / 10:09 am

Mohan Murari

जयपुर। प्रदेश में तीन बाद बुधवार शाम से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिलेगी। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सितंबर के तीसरे सप्ताह तक 13 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। कल बारां, बूंदी, झालावाड़ और कोटा में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका है।
नौ सितम्बर से पूरे राजस्थान में बारिश होने की सम्भावना है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हो रहे तंत्र की वजह से राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होगा। विभिन्न जगहों पर हल्की से मध्यम तो कहीं भारी से अति भारी गति से भी होने की संभावना हैं।
किसानों के लिए अमृत साबित होगी ये बारिश

मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद किसानों के लिए अमृत साबित होगी। क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय-समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही है। अगेती फसलों में दाने बनने की प्रकिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना से उन फसलों की बेहतरी की उम्मीद जग उठी है।
राजधानी में तेज बारिश की उम्मीद

मानसून के आखिरी चरणों में कुछ इलाकों में ही बारिश हो रही है। फिलहाल बारिश का असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में ही देखने को मिल रहा है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मुख्यतः शुष्क है। राजधानी जयपुर में रविवार को दिनभर तेज धूप और गर्मी का मौसम बना हुआ है। चिलचिलाती धूप में लोगों का निकलना भी मुश्किल रहा। गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में बारिश की उम्मीद

मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। हालांकि बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में अब बारिश का दौर कमजोर रहेगा। इससे पहले हल्की बूंदाबांदी का दौर स्थानीय मौसम की गतिविधियों के चलते जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / बंगाल की खाड़ी में नया परिसंचरण तंत्र सक्रिय, कई स्थानों पर बारिश की उम्मीद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.