किसानों के लिए अमृत साबित होगी ये बारिश
मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद किसानों के लिए अमृत साबित होगी। क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय-समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही है। अगेती फसलों में दाने बनने की प्रकिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना से उन फसलों की बेहतरी की उम्मीद जग उठी है।
मानसून के फिर सक्रिय होने की उम्मीद किसानों के लिए अमृत साबित होगी। क्योंकि प्रदेश में बुवाई से लेकर अब तक समय-समय पर हुई अच्छी बारिश से खरीफ की फसलें लहलहा रही है। अगेती फसलों में दाने बनने की प्रकिया में इस समय फसलों को अतिरिक्त सिंचाई की आवश्यकता है। ऐसे में इस सप्ताह बारिश की संभावना से उन फसलों की बेहतरी की उम्मीद जग उठी है।
राजधानी में तेज बारिश की उम्मीद मानसून के आखिरी चरणों में कुछ इलाकों में ही बारिश हो रही है। फिलहाल बारिश का असर पूर्वी राजस्थान के जिलों में ही देखने को मिल रहा है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में मुख्यतः शुष्क है। राजधानी जयपुर में रविवार को दिनभर तेज धूप और गर्मी का मौसम बना हुआ है। चिलचिलाती धूप में लोगों का निकलना भी मुश्किल रहा। गर्मी और उमस से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इन जिलों में बारिश की उम्मीद मौसम विभाग जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़, बारां, भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर के पूरे हिस्से में बारिश होगी। जबकि जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और पाली समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश का दौर चलेगा। हालांकि बीकानेर, जालोर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर में अब बारिश का दौर कमजोर रहेगा। इससे पहले हल्की बूंदाबांदी का दौर स्थानीय मौसम की गतिविधियों के चलते जारी रहेगा।