जयपुर

Monsoon Rain : करौली, धौलपुर, अलवर जिले में अति भारी बारिश, जानें मानसून को लेकर ताजा अपडेट

Monsoon Rain : राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।

जयपुरJul 24, 2024 / 09:44 pm

Kamlesh Sharma

Monsoon Rain : जयपुर। राजस्थान में मानसून सक्रिय होने के बाद बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में तेज बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश हुई। इसी प्रकार कोटा, उदयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी बारिश का दौर चला। पिछले 24 घंटों में जयपुर, अलवर, बारां जिले में भारी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, करौली, धौलपुर, अलवर जिले में अति भारी वर्षा दर्ज हुई।
जल संसाधन विभाग के अनुसार इस दौरान करौली में 127 एमएम, श्रीमहावीरजी में 102 एमएम, हिण्डौनसिटी में 60 एमएम, मण्डरायल में 58 एमएम बारिश हुई। करौली में 127 एमएम बारिश होने से हाइवे पर जगह-जगह जलभराव हो गया। वहीं निचले इलाके भी जलमग्न हो गए। इसी प्रकार सरमथुरा, धौलपुर में 120, अलवर में 78 और पश्चिमी राजस्थान के गोलूवाला, हनुमानगढ़ में 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जयपुर के बस्सी में 32 मिलीमीटर बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में यहां जमकर बरसे मेघ, अगले पांच दिन बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार मानसून कमजोर होकर परिसंचरण तंत्र में परिवर्तित हो गया है। वर्तमान में झारखंड के ऊपर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, सीकर से होकर गुजर रही है। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के अनेक भागों और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी चार-पांच दिन बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी।

Hindi News / Jaipur / Monsoon Rain : करौली, धौलपुर, अलवर जिले में अति भारी बारिश, जानें मानसून को लेकर ताजा अपडेट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.