– श्रीगंगागनर के जैतसर में भी तेज आंधी के साथ बारिश जयपुर। मानसूनी बादल इन दिनों राजधानी जयपुर सहित पूरे प्रदेश पर जमकर मेहरबान हैं और तेज बारिश का दौर लगभी सभी जगह चल रहा है। जयपुर में भी कल जन्माष्टमी के मौके पर देर रात जमकर बिजली कड़की और बारिश का दौर चला है। राजधानी जयपुर में आज सवेरे भी फुहारें आईं और बादल छाए हुए हैं। आज भी जयपुर में बारिश की संभावना जताई गई है। जयपुर की ही चाकसू तहसील में भी जमकर बारिश हुई। वहीं सरहदी जिले श्रीगंगानगर के जैतसर में भी आज सवेरे तेल हवा के साथ रिमझिम बारिश का दौर चला। इससे पूरे क्षेत्र में मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह दौर अभी एक-दो दिन जारी रहने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, कल रात से जयपुर में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो देर तक चलता रहा। इसी प्रकार चाकसू क्षेत्र में लगातार बरसात का दौर जारी है। इस बार अधिक बरसात होने से पहले ही लोग हादसों को लेकर चिंतित हैं। सोमवार को क्षेत्र में 50 एमएम बरसात हुई। इसमें शाम को केवल 1 घंटे में 31 एमएम पानी बरसा। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बरसात हुई। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वाहनों के पहिए थम गए। वहीं पहले से लबालब जलाशयों में पानी की आवक होने से आमजन समेत प्रशासन को वापस चिंता सताने लगी है। सोमवार देर शाम तेज गड़गड़ाहट के साथ हुई तेज बरसात के बाद अनेक स्थानों पर पानी भर गया। बाजार में दरिया बह निकला। विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। इसके अलावा श्रीगंगानगर के जैतसर इलाके में भी आज सवेरे तेज हवाओं के साथ रिमझिम बारिश का दौर चला। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिले हुए हैं।