राजधानी जयपुर में दिन को तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया, जो रात तक पूरे आसमान पर छा गए। पिछले कई दिनों से एेसा ही मौसम बनने के बाद बारिश नहीं होने से शहरवासी परेशान होते रहे। वहीं, श्रीगंगानगर में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां दिन में पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया और गर्म हवा चली।
कोटा-जोधपुर में झमाझम
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ( monsoon 2019 ) तेजी से प्रदेश में आगे की ओर बढ़ रहा है। उदयपुर से होते हुए मानसून हाड़ौती में पहुंच चुका है। स्थिति अनुकूल बनी हुई हैं और जल्द ही प्रदेश के अन्य हिस्सों को कवर कर लेगा। बुधवार को कोटा ( kota rain news ) में बारिश हुई। वहीं, जोधपुर में 44.5 एमएम पानी बरसा। मानसून गुजरात के रास्ते द्वारका, डीसा, अहमदाबाद, उदयपुर, कोटा, ग्वालियर, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मंडी समेत अनेक स्थानों पर पहुंच गया है।
मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ( monsoon 2019 ) तेजी से प्रदेश में आगे की ओर बढ़ रहा है। उदयपुर से होते हुए मानसून हाड़ौती में पहुंच चुका है। स्थिति अनुकूल बनी हुई हैं और जल्द ही प्रदेश के अन्य हिस्सों को कवर कर लेगा। बुधवार को कोटा ( kota rain news ) में बारिश हुई। वहीं, जोधपुर में 44.5 एमएम पानी बरसा। मानसून गुजरात के रास्ते द्वारका, डीसा, अहमदाबाद, उदयपुर, कोटा, ग्वालियर, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मंडी समेत अनेक स्थानों पर पहुंच गया है।
पूर्व में बरसा, पश्चिम में पसीने पूर्वी हिस्सों में जहां झमाझम बरसात हो रही थी, वहीं श्रीगंगानगर में लू चली। तापमान 45 डिग्री रहने और अधिक नमी के कारण वहां क्षेत्रवासी बेहाल से हो गए। पिछले चौबीस घंटे में बाड़मेर के कई हिस्सों में अच्छी बरसात हुई जबकि जैसलमेर लगभग सूखा ही रहा। पाली, जालोर, सिरोही और नागौर में भी कुछ स्थानों पर बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी हिस्से में अब भी कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो मानसून को आगे खींच रहा है।