जयपुर

Rajasthan Monsoon: अगले 90 मिनट में इन जिलों में जमकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Rajasthan Monsoon Today: विभाग के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राजस्थान के 28 से अधिक जिलों के लिए मध्यम और कभी भारी बारिश का डबल अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुरSep 07, 2024 / 06:44 pm

Suman Saurabh

राजस्थान मौसम अपडेट

राजस्थान के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने से प्रदेश के कई जिलों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग द्वारा शनिवार शाम (7 अगस्त) को जारी ताजा बुलेटिन के मुताबिक, राजस्थान के 28 से अधिक जिलों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर दौसा, अलवर, करौली, सवाईमाधोपुर, अजमेर, भरतपुर, नागौर, धौलपुर, टोंक, भीलवाड़ा, जयपुर, बारां, कोटा, जिलों में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ तेज वर्षा व कहीं-कहीं भारी वर्षा की प्रबल संभावना जताई है।
जबकि, जयपुर शहर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, बूंदी, झालावाड़, जोधपुर, पाली, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, और चित्तौड़गढ़ जिलों के लिए हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना के साथ येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का यह अलर्ट अगले 90 मिनट के लिए है।

आगामी 48 घंटे यहां होगी बारिश

जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश आगामी 48 घंटे के दौरान होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 9 सितंबर से व पूर्वी राजस्थान में 10 सितंबर से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की प्रबल संभावना है।

अजमेर जिले में बारिश ने तोड़े रिकॉर्ड

अजमेर में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। आनासागर झील और फॉय सागर झील का पानी अब लोगों के घरों में आने लगा है। अजमेर में कुछ ही घंटों में 4 इंच से ज्यादा बारिश ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है। जिले के कई इलाके वैशाली नगर, जयपुर रोड, सूचना केंद्र चौराहा, मेडिकल कॉलेज चौराहा, सावित्री कॉलेज मार्ग समेत अन्य इलाकों की सड़कें दरिया बन गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें

उदयपुर में विश्व प्रसिद्ध फतेहसागर झील ओवरफ्लो, चार गेट खोले गए, खुशी से झूमी जनता

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Monsoon: अगले 90 मिनट में इन जिलों में जमकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.