पिछले माह 24 सितम्बर को बांध का केवल एक ही गेट खुला हुआ था। वह भी केवल 0.10 मीटर की हाइट पर। ऐसे मेें 10 दिन पहले ही गेट के बंद करने का काउंट डाउन शुरू हो गया था। लेकिन जाते हुए मानसून ने एक बार फिर कई इलाकों में बारिश की। इस कारण बांध में त्रिवेणी नदी के माध्यम से धीरे-धीरे पानी आता रहा। लगातार पानी आने के कारण बांध के गेट की अचानक से हाइट बढ़ाकर 0.25 मीटर कर दी।
लेकिन अब मानसून राजस्थान से पूरी तरह से विदाई ले चुका है। इधर त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी लगातार घट रहा है। इस कारण शुक्रवार शाम को बांध की एकमात्र खुले गेट की हाइट 0.25 मीटर से घटाकर अब 0.15 मीटर कर दी है। त्रिवेणी का जलस्तर कम होने से आने वाले चार-पांच दिनों में बांध का गेट बंद कर दिया जाएगा।
बीसलपुर बांध में त्रिवेणी नदी का पानी आता है। त्रिवेणी नदी जब पूरी तरह से उफान पर थी, तब 6 सितम्बर को बीसलपुर बांध के गेट खोले गए थे। उस समय त्रिवेणी नदी का गेज 4.30 मीटर तक जा पहुंचा था, अपने इस मानसून का एक रेकॉर्ड स्तर था। तब छह सितम्बर को बांध के पहले दो, फिर चार और अगले दिन छह गेट खोल दिए गए थे। बीसलपुर बांध सातवीं बार छलका था और पहली बार सितम्बर माह में बांध के गेट खोले गए थे।