जयपुर

Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

Monsoon Hair Pack : मानसून का एक ऐसा मौसम होता है जिसमें चिपचिपे स्कैल्प, बालों का झड़ना या डैंड्रफ जैसी तमाम समस्याएं होती हैं।

जयपुरJul 10, 2023 / 02:51 pm

Anil Kumar

Monsoon Hair Pack

Monsoon Hair Pack : मानसून का एक ऐसा मौसम होता है जिसमें चिपचिपे स्कैल्प, बालों का झड़ना या डैंड्रफ जैसी तमाम समस्याएं होती हैं। ऐसे में इन समस्याओं से बचने के लिए बालों की विशेष केयर करना जरूरी है। इस मौसम में आप होममेड चीजों से हेयर केयर (Hair Care) कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे हेयर केयर पैक के बारे में जो बालों की समस्याओं (Hair Problems) से निपटने में मदद कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके

पैक 1 और उसकी सामग्री
– दही
– आंवला
– मेथी
– करी पत्ता

ऐसे बनाएं
यह पैक बनाने के लिए दही में सभी चीजों को मिलाएं और इसे रातभर के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इसें मिक्सर में अच्छे से ब्लेंड करें और पेस्ट बना लें। अब इस पैक को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं। इसे कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर रखें और फिर कुछ देर बाद शैम्पू करें।
यह भी पढ़ें

Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे

पैक 2 और उसकी सामग्री
– मेहंदी पाउडर
– शिकाकाई
– अंबा हल्दी
– आंवला
– दही
– ब्राह्मी
– मुल्तानी मिट्टी
– कॉफी पाउडर

ऐसे बनाएं
यह पैक बनाने के लिए सभी चीजों को दही में मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में अच्छें से लगाएं। इस पैक को सूखने के लिए कुछ देर बालों में रखें और फिर शैम्पू से बालों को वॉश करें।
यह भी पढ़ें

Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे


पैक 3 और उसकी सामग्री
– खट्टा दही
– एलोवेरा जेल
– विटामिन ई ऑयल
– नींबू का रस

ऐसे बनाएं
उपरोक्त सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाएं। 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।

Hindi News / Jaipur / Monsoon Hair Pack : तुरंत दूर हो जाएंगी बालों की समस्याएं, मानसून में बालों पर लगाएं ये हेयर पैक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.