Monsoon Seasonal Illness : मानसून के मौसम में फैलती है खतरनाक बीमारियां, जानिए कारण और बचाव के तरीके
पैक 1 और उसकी सामग्री– दही
– आंवला
– मेथी
– करी पत्ता ऐसे बनाएं
यह पैक बनाने के लिए दही में सभी चीजों को मिलाएं और इसे रातभर के लिए भिगोकर रख दें। इसके बाद इसें मिक्सर में अच्छे से ब्लेंड करें और पेस्ट बना लें। अब इस पैक को अपने बालों पर अच्छे से लगाएं। इसे कम से कम 20 से 30 मिनट के लिए बालों पर लगाकर रखें और फिर कुछ देर बाद शैम्पू करें।
Kantola Benefits : बॉडी स्किन को चमका देती है कंटोला की सब्जी, जानिए इसके और भी फायदे
पैक 2 और उसकी सामग्री– मेहंदी पाउडर
– शिकाकाई
– अंबा हल्दी
– आंवला
– दही
– ब्राह्मी
– मुल्तानी मिट्टी
– कॉफी पाउडर ऐसे बनाएं
यह पैक बनाने के लिए सभी चीजों को दही में मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट बना लें। अब इसे बालों में अच्छें से लगाएं। इस पैक को सूखने के लिए कुछ देर बालों में रखें और फिर शैम्पू से बालों को वॉश करें।
Jamun Seeds Use: जामुन खाकर फेंके नहीं गुठलियां, जानिए कितने सारे हैं इनके फायदे
पैक 3 और उसकी सामग्री
– खट्टा दही
– एलोवेरा जेल
– विटामिन ई ऑयल
– नींबू का रस ऐसे बनाएं
उपरोक्त सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाएं। 20 से 25 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर बालों को धो लें।