मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट, अगले तीन घंटे में इन जिलों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग का Yellow Alert
मौसम विभाग के अनुसार चुरू, झुंझुनू, सीकर, हनुमानगढ़, नागौर, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, कोटा, बारां, झालवाड़, चित्तोडगढ़, सवाईमाधोपुर, करौली, भरतपुर, धोलपुर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों के आसपास के इलाकों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर एक-दो बार भारी बारिश होने की भी संभावना है। तेज हवाओं के कारण कमजोर कच्चे मकानों की दीवारें गिर सकती हैं। साथ ही बिजली लाइनों, पेड़ों आदि को भी नुकसान पहुंच सकता है । कुछ जगहों पर जल भराव भी हो सकता है।
अगले 3 घंटे में होगी जोरदार बारिश, मौसम विभाग ने 25 जिलों में जारी किया Yellow Alert
मौसम विभाग की चेतावनीमौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।