तीन घंटे के अंदर इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, तीन घंटे के अंदर राजस्थान की राजधानी जयपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा तथा जोधपुर जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यहां आइएमडी ने आगामी तीन घंटे के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में यहां सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बूंदी के हाड़ौती क्षेत्र में 220 मिमी दर्ज की गई। वहीं बीकानेर के कोलायत में 172 मिमी,
भीलवाड़ा में 101 मिमी, बूंदी में 106 मिमी, केशवरायपाटन में 82 मिमी, जयपुर में 54.9 मिमी तथा सीकर में 50 मिमी बारिश हुई। आइएमडी ने आज शनिवार को पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर में भारी बारिश और श्रीगंगानगर में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।