जयपुर में रविवार को 98 मिलीमीटर (करीब चार इंच) पानी बरसा। बारिश में शहर पानी-पानी हो गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया। गिरधारीपुरा कच्ची बस्ती में तलाई के आस-पास जलभराव होने से लोगों की आवाजाही प्रभावित हो गई। मोक्षधाम में एक-एक फीट तक पानी भर गया। वहीं, गुर्जर की थड़ी अंडरपास के आस-पास की कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। इनमें राधिका विहार, बृजलालपुरा, राजीव नगर, अशोक विहार में कई घंटे तक पानी भरा रहा। वहीं, सुशीलपुरा पुलिया के आस-पास की कॉलोनियों में भी जलभराव हो गया। जवाहर नगर कच्ची बस्ती में भी कई जगह पानी भर गया।
यह भी पढ़ें
Jaipur News: बांध की रपट में फिसल गई पांच जिंदगी, 9 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन, देर रात निकाले सभी शव
गाड़ी फंसी…डूबते हुए दो को बाहर निकाला
जगतपुरा रोड स्थित नंदपुरी अंडरपास में बारिश का दौर शुरू होते ही जेडीए के अभियंता और जवाहर सर्कल थाना पुलिस के दो कॉन्स्टेबल पहुंच गए। तेज बारिश के दौरान अंडरपास के नीचे वाहनों की आवाजाही होती रही। देखते ही देखते एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया। एक वाहन चालक निकल गया। उसकी गाड़ी जाकर अंडरपास के नीचे फंस गई। वह व्यक्ति वाहन को छोडकऱ बाहर आ गया। इसके बाद पुलिस ने वाहनों को रोकना शुरू कर दिया और दूसरे रास्ते बताते हुए आगे भेजा। करीब 15 मिनट बाद तेज गति से गाड़ी आई। पुलिस ने इसे रोकने का प्रयास किया। गाड़ी नहीं रोकी और अंडरपास के नीचे पहुंचने से पहले ही गाड़ी तैरने लगी। गाड़ी के पीछे पुलिसकर्मी भागे। पुलिसकर्मियों गाड़ियों के कांच खोलकर दोनों लोगों को बाहर निकाला। जब बारिश बंद हो गई, उसके बाद क्रेन मंगवाकर गाड़ियों को निकाला। अम्बेडकर सर्कल के पास बना बस शेल्टर क्षतिग्रस्त हो गया।यहां भी सड़कें बनी दरिया
-सवाईमानसिंह अस्पताल के बाहर टोंक रोड पर पानी भरने से मरीज और परिजन परेशान रहे।-प्रतियोगी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को बारिश के बीच घर जाने में परेशानी हुई।
-सीकर रोड पर जलभराव होने से कई वाहन पानी के बीच बंद हो गए, चालकों को परेशानी हुई।
-एमडी रोड, नारायण सिंह सर्कल, स्टेच्यू सर्कल, सोडाला, अजमेर रोड, एमआइ रोड, जेएलएन मार्ग पर जलभराव हुआ।
सड़कों से दो फीट ऊपर बहा पानी, दुकानों तक पहुंचा
सुनियोजित विकास के तौर पर पहचान रखने वाले राजधानी के परकोटा क्षेत्र में दो घंटे की बारिश से बुरा हाल हो गया। कई इलाकों में सड़क से दो फीट ऊपर तक पानी बहा। चांदपोल बाजार में ही सड़क से करीब सवा फीट ऊपर पानी बहा। इसकी वजह से कई दुकानों में पानी भर गया। यही हाल हवामहल रोड पर हो गया। गणगौरी बाजार से उतरते ही सड़क पानी से लबालब थी। चांदपोल बाजार में इससे सामान भी खराब हो गया। पुरानी बस्ती में भी कई जगह जलभराव होने से लोगों को आने- जाने में दिक्कत हुई। इसके अलावा जौहरी बाजार, रामगंज बाजार सहित अन्य बाजारों में जलभराव होने से आवाजाही प्रभावित हुई। यह भी पढ़ें