जयपुर

गहलोत का आरोप, सीबीआई- ईडी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या राजनीतिक संकट पैदा किया जाता है तो सीबीआई इनकम टैक्स और ईडी को सक्रिय कर दिया जाता है

जयपुरJul 06, 2021 / 09:46 pm

firoz shaifi

जयपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए मोदी सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है।

सीएम गहलोत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या राजनीतिक संकट पैदा किया जाता है तो सीबीआई इनकम टैक्स और ईडी को सक्रिय कर दिया जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है और इससे पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों में भी जांच एजेंसियों का दुरूपयोग हुआ।


गहलोत ने कहा कि भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन केंद्रीय संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है। सीएम गहलोत ने कहा कि इन एजेंसियों की विश्वसनीयता वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही है लेकिन जिस तरह से राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है उनसे उनकी साख बर्बाद हो रही है।

इन संस्थाओं मैं काम कर रहे अधिकांश अधिकारियों के खुद के दिमाग में यह बात आ चुकी है लेकिन फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है। मुझे विश्वास है कि समय आने पर केंद्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी।

Hindi News / Jaipur / गहलोत का आरोप, सीबीआई- ईडी का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.