
जयपुर के एसएसएस स्टेडियम पर खेले जा रहे आईपीएल मैचों में लोकसभा चुनाव इफेक्ट दिखने का सिलसिला जारी है। इस स्टेडियम पर अब तक दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में दर्शक दीर्घा पर प्रधानमंत्री समर्थित नारे लगने से लेकर एक राजनीतिक दल के पोस्टर्स तक लहराने की तस्वीरें आई हैं।
पिछले मैच में तो दर्शकों का एक समूह मोदी की तस्वीर वाली केसरिया रंग की जर्सियां पहने आया था। फिलहाल मोदी के सपोर्ट में लगे इन नारों और पोस्टर्स लहराने के विडियोज़ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
लगातार दो मैचों में एक राजनीतिक दल के सपोर्ट में लग रहे नारे और पोस्टर लहराने के वाकयों से कई गंभीर सवाल भी उठ रहे हैं। सवाल ये कि आखिर राजनीतिक दल की जर्सी और पार्टी समर्थित पोस्टर्स लेकर इन दर्शकों को स्टेडियम में एन्ट्री कैसे मिल पा रही है? क्या ये सुरक्षा व्यवस्थाओं में भारी लापरवाही या चूक तो नहीं?
मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा के कई घेरे रहते हैं। इनमें जयपुर पुलिस के अलावा प्राइवेट सिक्योरिटी की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद होने का दावा रहता है। लेकिन इन सब के बावजूद दर्शक दीर्घा से बेख़ौफ़ होकर राजनीतिक नारे लगने और पोस्टर लहराए जा रहे हैं। इन्हें रोकने वाले मौन हैं और मूक-दर्शक बने मुंह फेरते दिखते हैं।
Published on:
29 Mar 2024 02:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
