मोदी ने जनसभा में सुनाया वो वाकया, जब भैरोसिंह पहुंच गए उनके दफ्तर
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार की जनसभा में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत को भी याद किया। उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के कार्यकाल के दौरान का अपना एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि मुझे याद है कि जब नर्मदा का पानी राजस्थान में पहुंचा तब राजस्थान के जीवन में उमंग व उत्साह था।इसके कुछ दिन बाद अचानक मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक मैसेज आया। भैरोसिंह शेखावत व जसवंतसिंह जी गुजरात आए हैं। और मेरे से मिलना चाहते हैं। वे मेरे दफ्तर आए। मैंने पूछा कैसे आना हुआ? वे बोले कोई काम नहीं। आपसे मिलने आए हैं। मेरे वरिष्ठ नेता थे दोनों। मोदी ने आगे कहा, “भैरोसिंह की अंगुली पकडक़र हम कई लोग बड़े हुए हैं।” वे आकर मेरे सामने बैठे नहीं, बल्कि मेरा सम्मान करना चाहते थे। वे दोनोंं इतने भावुक थे। उनकी आंखें नम हो गई थी।
उन्होंने कहा मोदी जी आपको पता है पानी देने का क्या मतलब होता है? आप इतनी सहज सरलता से गुजरात नर्मदा का पानी राजस्थान को दे दें। यह मेरे मन को छु गया। इसलिए करोड़ों राजस्थानवासियों की भावनाओं को प्रकट करने के लिए आज आपके दफ्तर तक चला आया। पानी में कितना सार्मथ्य होता है इसका एक अनुभव था। मुझे खुशी है माता नर्मदा आज राजस्थान के कई जिलों को पानी मिल रहा है।
Rajasthan News: मोदी ने भाषण रोक कैमरामैन को ऐसा क्यों बोला “प्लीज आप अपना कैमरा दूसरी तरफ ले जाइए”
विज्ञान का कमाल देखिए आज नर्मदा माता हमारी परिक्रमा कर रही हैं
जयपुर की जनसभा में मोदी ने कहा “मुझे खुशी आज जालोर, बाड़मेर, चूरू, झुंझुनूूूं, नागौर, जोधपुर, हनुमानगढ़ सहित कितने जिलों को माता नर्मदा का पानी मिल रहा है।हमारे यहां कहा जाता था नर्मदा में स्नान करें, नर्मदाजी की परिक्रमा करें तो कई पीढिय़ों के पाप धुलकर पुण्य प्राप्त होता है। लेकिन विज्ञान का कमाल देखिए, कभी कम माता नर्मदा की परिक्रमा करने जाते थे, आज स्वयं माता नर्मदा परिक्रमा निकली हैं। और राजस्थान में हनुमानगढ़ तक चली जाती हैं।