पहला संस्थान
एमएनआइटी के डीन एकेडमिक्स प्रो.के.आर. नियाजी के अनुसार, एनआइटीज में छात्रों को तीन विकल्प देने वाला एमएनआइटी जयपुर देश में पहला संस्थान होगा। उल्लेखनीय है कि एनआइटीज में एनआइटी जमशेदपुर में ही छात्रों को बीटेक ऑनर्स डिग्री करने का मौका मिलता है। एनआइटी त्रिची भी इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है।