जयपुर

फैकल्टी को लाइफ स्किल्स के मिले टिप्स

एमएनआईटी जयपुर में ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस विभाग ने शिक्षा और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ के सहयोग से चल रहे Life Skills Management पर A Faculty Development Program का शनिवार को समापन हुआ। पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक जीवन कौशल और प्रबंधन तकनीकों से अवगत कराना

जयपुरApr 22, 2023 / 06:41 pm

Rakhi Hajela

फैकल्टी को लाइफ स्किल्स के मिले टिप्स

एमएनआईटी जयपुर में ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस विभाग ने शिक्षा और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ के सहयोग से चल रहे Life Skills Management पर A Faculty Development Program का शनिवार को समापन हुआ। पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों को आवश्यक जीवन कौशल और प्रबंधन तकनीकों से अवगत कराना था।
पाठ्यक्रम में कम्यूनिकेशन स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट, डिसिजन मेकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग, जेंडर सेंसेटिविटी, टेक्नीकल राइटिंग एंड पर्सनेलिटी डवलपमेंट जैसे विभिन्न विषयों को शामिल किया गया। सत्रों का संचालन अनुभवी एक्सपट्र्स ने किया। जिन्होंने सीखने की प्रक्रिया को आकर्षक और प्रभावी बनाने के लिए इंटरेक्टिव और व्यवहारिक तरीकों को शामिल किया। सरकारी और निजी संस्थानों के शिक्षाविदें और शोध विद्वानों सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों ने पाठ्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागियों से प्राप्त प्रतिक्रिया अत्यधिक सकारात्मक थी। कई लोगों ने जीवन कौशल प्रबंधन से संबंधित अपने कौशल और ज्ञान को बढ़ाने के अवसर के लिए आभार व्यक्त किया।
समापन सत्र की अध्यक्षता एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पीके सिंगला ने की। सत्र में एमएनआईटी की ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस विभाग की डॉ. दीप्ति शर्मा, डॉ. प्रीति भट्ट, को-ऑर्डिनेटर और डॉ.निधि बंसल, को-ऑर्डिनेटर के भाषण शामिल थे। जिन्होंने पाठ्यक्रम पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की और प्रतिभागियों से प्रतिक्रिया साझा की। मुख्य अतिथि डॉ. पीके सिंगला ने कोर्स की सफलता पर आयोजकों और प्रतिभागियों को बधाई दी और आज की दुनिया में जीवन कौशल प्रबंधन के महत्व पर जोर दिया। सत्र का समापन प्रतिभागियों के साथ प्रतिक्रिया और बातचीत के साथ हुआ। जिन्होंने मूल्यवान सीखने के अनुभव के लिए आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Hindi News / Jaipur / फैकल्टी को लाइफ स्किल्स के मिले टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.