इसी वर्ष सरकार ने विधायक कोष की राशि को 2.25 करोड़ रुपए से बढ़ा कर 5 करोड़ रुपए प्रति विधायक किया था। लेकिन इस राशि में से प्रति विधायक 3 करोड़ रुपए की राशि 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना टीके खरीदने के लिए सुरक्षित रख ली थी। केन्द्र ने जब सभी वर्गों के लिए मुफ्त वैक्सीन देने की घोषणा की तो विपक्ष और अन्य विधायकों की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 20 जून को 200 विधायकों के लिहाज से 600 करोड़ रुपए की यह राशि वापस लौटाने की घोषणा की थी।