विधायक संयम लोढ़ा ने एक विदेशी अंग्रेजी अखबार से छेड़छाड़ की गई फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। “56 इंच कहते- कहते हमारे देश को जो दुनिया पर आश्रित कर दिया कि आज उनके हर कतरे से दुनिया वाकिफ है, अफसोस सिर्फ इस बात का है कि प्रधानमंत्री पद की आबरू हर दिन कम होती जा रही है”।
फोटो शेयर करते हुए संयम लोढ़ा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश प्रभारी अजय माकन को भी टैग किया है, जबकि विदेशी अखबार के फ्रंट पेज की फोटो में दूसरी फोटो लगी है, लेकिन उसमें छेड़छाड़ करके उसमें रोते हुए मगरमच्छ की फोटो लगाकर वायरल की जा रही है और उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ कर लिखा गया है। हालांकि सोशल मीडिया पर ही लोग अब संयम लोढ़ा को झूठ फैलाने से बचने की नसीहत दे रहे हैं।