रविवार को विधानसभा क्षेत्र सवाईमाधोपुर की विधायक राजकुमारी दियाकुमारी सवाईमाधोपुर दौरे पर आई, विधायक ने क्षेत्र में लम्बे समय से आ रही सड़क निर्माण की मांग को विराम देते हुए बहतेड़ मोड़, मलारना डूंगर से मलारना स्टेशन तक 12 किलोमीटर बनने वाली रोड़ का शिलान्यास किया।
इस सड़़क के निर्माण में 11 करोड़ रुपए लागत आएगी। गौरतलब है कि विधायक क्षेत्र वासियो की आवागमन की परेशानियो और मांग को ध्यान में रखते हुए यह महसूस कर रही थी कि यहाॅ सड़क बनाया जाना अत्यन्त आवश्क है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत थी, जिसके चलते इस सड़क निर्माण कार्य को लिए स्वीकृती मिली।
इस रोड़ के बनने से मलारना डूंगर सहित सैनीपुरा, बिच्छीदौना, दौनायिचा, मकसूदनपुरा, ऐबरा, पीलवा नदी, कोथाली, रघुवंठी, सांकड़ा, बिलोली, बाढ बिलोली, बिलोली नदी, श्यामोली सहित कई गांवो को इसका फायदा मिलेगा।
सभी ग्रामीणो ने रोड़ का शिलान्यास होने पर काफी खुशी जताई। इस मौके पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, मलारना डूंगर के मण्डल अध्यक्ष सीताराम गुर्जर, नवल मंगल, कैलाश मंगल, फुरकान अहमद, कबीर बेग, अमित शर्मा, मीरा सैनी, भवानी सिंह, जगदीश गुर्जर, बिच्छीदौना सरपंच इरफान खान, मलारना डूंगर सरपंच सुरेश चन्द कोली सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद थी।
विधायक का विभिन्न कार्यक्रमों में हुआ भव्य स्वागत
विधानसभा क्षेत्र सवाईमाधोपुर की विधायक राजकुमारी दियाकुमारी ग्राम करमोदा में एक कार्यक्रम में शामिल हुई जिसके लिए ग्राम करमोदा के लोगो ने धूमधाम से स्वागत किया। ज्ञातव्य है कि विधायक पंचायत समिति सवाईमाधोपुर के वार्ड न.-15 के डायरेक्टर सिराज अहमद के यहां समारोह में शामिल होने आई थी।
एक अन्य कार्यक्रम के तहत विधायक राजकुमारी दियाकुमारी ने ग्राम सुमनपुरा(झोपड़ी) में भव्य सीताराम जी महाराज मंदिर के जीर्णोद्वार कार्यक्रम में भाग लिया और इस अवसर पर पंच फूल माली समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक ने अपने सम्बोन्धन में कहा कि 70 लाख की लागत से समाज के द्वारा किया गया यह पुनित धार्मिक कार्य प्रशंसनीय है, विभिन्न समाजो को इसी तरह धार्मिेक कार्य के साथ-साथ बालिका शिक्षा और बालिका को बचाने के लिए विभिन्न कार्य करने चाहिए।
Hindi News / Jaipur / विधायक दियाकुमारी ने दिया विधानसभा क्षेत्रवासियों को तोहफा