यह भी पढ़ें
इस यूनिवर्सिटी में खाने में क्या था ऐसा, जो 100 से ज्यादा छात्रों को ले जाना पड़ा अस्पताल, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…
बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि पिछले दिनों एक वीडियो जारी कर बदमाशों ने कहा था कि इसका इंतजाम करना पड़ेगा। इसके बाद लगातार धमकियां मिल रही है। उन्होंने बताया कि वह घुसपैठियों के खिलाफ है। जिसके चलते वह खुद मौके पर गए और जो लोग फर्जी आधार कार्ड व अन्य आईडी बना रहे थे, उन्हें पकड़ा। मौके पर उन्होंने 281 आईडी बनी पकड़ी थी। विधायक ने कहा कि मनोहरपुर, शाहपुरा में देवन रोड पर कई बाहरी रह रहे है। जो अपनी फर्जी तरीके से आईडी बनवा रहे है। मैं उसके खिलाफ हूं कि फर्जी दस्तावेज नहीं बने। बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि मेरे कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरी राजनीति रहे या न रहे। लेकिन मेरे लिए देश सबसे पहले है। मैं राजनीति चमकाने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। मैं सिर्फ अपना दायित्व निभा रहा हूं।