इस दौरान उन्होंने खुद भी मास्क नहीं लगाया हुआ था और मास्क हाथ में ही था। शनिवार को जालुपुरा में पुलिस मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काट रही थी तब कांग्रेस के विधायक अमीन कागज़ी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चालान काटने का विरोध किया।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने विधायक की नहींं सुनी और वे मास्क नहीं पहनने वालों के चालान काटते गए। विधायक कागजी का कहना था कि किसी भी कार्यकर्ता का चालान नहीं काटा जाए। मैं मुख्यमंत्री से बात कर लूंगा,लेकिन मैं चालान नहीं काटने दूंगा।आप चालान के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं। विधायक ने मौके पर मौजूद पुलिस वालों को धमकाया भी और उन्हें रोका भी।