जयपुर

2 थानों की पुलिस पीछे पड़ी तो खाई में कूदे लुटेरे, टूट गए हाथ-पैर, 500 CCTV खंगालने पर मिले

Rajasthan News: विद्याधर नगर थाना पुलिस ने जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर स्थित शक्तपुरा निवासी अनिल कुमार योगी व चाकसू के साहू मोहल्ला निवासी राहुल साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी एक ही दिन में चार-पांच चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे।

जयपुरOct 08, 2024 / 01:08 pm

Akshita Deora

Jaipur Crime News: जयपुर शहर की दो थाना पुलिस ने महिलाओं से पर्स, मोबाइल व सोने की चेन लूट ले जाने के मामले में दो गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जवाहर सर्कल थाना पुलिस के पीछा करने के दौरान बाइक फिसलने से लुटेरे के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हो गया। वहीं विद्याधर नगर थाना पुलिस से बचने के लिए खाई में कूदने पर दो लुटेरों के पैर में फ्रैक्चर हो गया।
डीसीपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्कल थाना पुलिस ने मूलत: टोंक के फूलबाग हाल मुहाना निवासी आकाश मेहरा को गिरफ्तार किया। आरोपी के नाबालिग साथी को निरुद्ध किया। आरोपी आकाश ने शहर में महिलाओं से पर्स व मोबाइल लूट की कई वारदात को अंजाम दिया। आरोपी व उसके नाबालिग साथी की निशानदेही पर लूट के 18 मोबाइल बरामद किए जा चुके। लूट की अन्य सामग्री के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को मालवीय नगर निवासी विजय चंद जैन की पत्नी से बैग लूटकर ले जाने के मामले में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें

ACB ने IAS राजेंद्र विजय का लॉकर खोला तो रह गए हैरान, चांदी की सिल्ली, सोने के आभूषण और इतने प्रॉपर्टी के मिले कागज

डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विद्याधर नगर थाना पुलिस ने जयपुर ग्रामीण के मनोहरपुर स्थित शक्तपुरा निवासी अनिल कुमार योगी व चाकसू के साहू मोहल्ला निवासी राहुल साहू को गिरफ्तार किया। आरोपी एक ही दिन में चार-पांच चेन लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग जाते थे। आरोपियों की पहचान करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीम ने करीब 500 सीसीटीवी फुटेज खंगाली। आरोपियों के रविवार रात को पापड़ के हनुमानजी की तरफ वाले क्षेत्र में छिपे होने की सूचना मिली। थाना पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी बचने के लिए भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो जंगल क्षेत्र में दोनों आरोपी एक गहरी खाई में कूद गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को घायल होने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया है। आरोपी अनिल के खिलाफ पांच आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि राहुल के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज है।

Hindi News / Jaipur / 2 थानों की पुलिस पीछे पड़ी तो खाई में कूदे लुटेरे, टूट गए हाथ-पैर, 500 CCTV खंगालने पर मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.