15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्यूशन के लिए घर से निकली बालिका हो गई थी गुमशुदा, 12 घंटे बाद चाय की दुकान पर बैठी मिली

हरमाड़ा थाना इलाके में घर से ट्यूशन के लिए निकली बालिका 12 घंटे बाद ( missing girl found ) मिली। बालिका रास्ता भटककर रेलवे स्टेशन पर आ गई थी। यहां वह एक चाय की दुकान पर बैठी थी, तभी उसे तलाश करती पुलिस ( jaipur police ) मौके पर पहुंची। ( jaipur crime news )

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Abdul Bari

Dec 28, 2019

जयपुर
हरमाड़ा थाना इलाके में घर से ट्यूशन के लिए निकली बालिका 12 घंटे बाद ( missing girl found ) मिली। बालिका रास्ता भटककर रेलवे स्टेशन पर आ गई थी। यहां वह एक चाय की दुकान पर बैठी थी, तभी उसे तलाश करती पुलिस ( jaipur police ) मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बालिका को 12 घंटे में दस्तयाब कर परिजनों को सकुशल सौंप दिया, वहीं कावेंद्र सागर ने पूरी मामले की मॉनिटरिंग की।

यह था पुरा मामला ( jaipur crime news )

थाना प्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि निवासी प्लॉट नंबर 2 डी नामदेव नगर हरमाड़ा निर्मल कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरी 11 वर्षीय बालिका ट्यूशन पढऩे गई थी, जो देर शाम तक घर नहीं लौटी। आसपास बालिका को तलाशने के बाद कहीं पता नहीं चला। इस पर पुलिस तत्परता दिखाते हुए टीम गठित कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और हरमाड़ा क्षेत्र की पहाडिय़ों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर बालिका को तलाशा गया लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। इस बीच बालिका की सूचना सभी थानों में सर्कुलेट कर दी गई थी।

चाय की दुकान पर बैठी मिली

इस बीच जयपुर रेलवे स्टेशन पर भी पुलिस पहुंची तो बालिका एक चाय की दुकान पर बैठी हुई मिली। तब जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। बालिका ने पूछताछ में बताया कि वह रास्ता भटक गई थी और बैनाड़ रेलवे स्टेशन से बैठकर जयपुर पहुंच गई।

यह खबरें भी पढ़ें...

कुएं से गाय को निकालने उतरे थे ग्रामीण, अंदर गए तो दिखा चोरी की बाइकों का जखीरा

राजस्थान के किसानों के हित में CM गहलोत ने PM मोदी को लिखा ये पत्र

युवक की मौत के बाद एक्शन में आई पुलिस, 50 से अधिक 'फर्जी डॉक्टरों' को दबोचा