
मिस राजस्थान-2021 का फिनाले वीक
हुई मेडिटेशन क्लास
इनर ब्यूटी सबटाइटल का हुआ आयोजन
जयपुर। फ्यूजन ग्रुप की ओर से आयोजित ब्यूटी पीजेंट में गुरुवार को मंत्रज्ञ और मेडिटेशन एक्सपर्ट निर्मला सेवानी ने इंट्रोडक्शन से अपनी क्लास शुरू की व विपरीत परिस्थितियों में भी अपने मन को शांत रखने के टिप्स दिए। आयोजक योगेश मिश्रा व निमिषा मिश्रा ने बताया कि फिनाले वीक में रोज अलग अलग ग्रूमिंग ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जा रहे हैं। ग्रूमिंग ट्रेनिंग में खिताब की दौड़ में कई गल्र्स स्ट्रेस में आ जाती हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए मिस राजस्थान ऑर्गेनाइजेशन यह सेशन आयोजित करती है। गौरतलब है कि 5 अक्टूबर को बिड़ला ऑडिटोरियम में मिस राजस्थान-2021 का आयोजन किया जाएगा व कोलकाता के फेमस डिजाइनर निर्मल सर्राफ व आनन्द सर्राफ का रॉयल कलेक्शन शो.केस होगा।
दीपाली बनीं 'इंडिया चार्मिंग फेस 2021 यूनिवर्स'
जयपुर।
राजधानी जयपुर में अजमेर रोड स्थित एक रिसोर्ट में मिसेज इंडिया : आई एम पॉवरफुल और इंडियाज चार्मिग फेस 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें देश के 14 राज्यों की प्रतिभागियों के साथ कतर और दुबई के पार्टिसिपेंट्स ने मिसेज,मिस और मिस्टर तीनों केटेगरी मुकाबला किया। इंडिया चार्मिंग फेस 2021 यूनिवर्स की मिस केटेगरी में विजेता दीपाली रहीं। वहीं मिस इंडिया चार्मिंग वल्र्ड शिल्पा बनी। इसी तरह स्मृति मिस इंडिया अर्थ,कुंदन ने मिस्टर इंडिया चार्मिंग यूनिवर्स, अनिकेत ने मिस्टर इंडिया वल्र्ड और पवन ने मिस्टर इंडिया अर्थ का टाइटल जीता। शिल्पा सुधाकर मिसेज इंडिया आईएमपी यूनिवर्स, रश्मि रंगप्पा मिसेज इंडिया आईएमपी वल्र्ड, आरती मिसेज इंडिया आईएमपी टूरिस्म, लक्ष्मी मिसेज इंडिया आईएमपी अर्थ, सुप्रीता मिसेज इंडिया आईएमपी एशिया, विद्या मिसेज इंडिया आईएमपी कर्वी, काव्या मिसेज इंडिया कर्वी वल्र्ड काव्या
और लोरियन मिसेज इंडिया कर्वी अर्थ रहीं।
Published on:
30 Sept 2021 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
