जयपुर

महिलाओं, बच्चों पर बदमाशों ने किया हमला, पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप

प्रागपुरा में महिलाओं, बच्चों पर हमला करने का मामला सामने आया है।

जयपुरDec 24, 2024 / 10:54 pm

Manish Chaturvedi

जयपुर। प्रागपुरा में महिलाओं, बच्चों पर हमला करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मंगलवार को पीड़ित परिवार जयपुर पहुंचा। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि विधायक कुलदीप धनकड़ के नाम की धमकी दी जा रही है। विधायक के दबाव में ही पुलिस-प्रशासन काम नहीं कर रहा है।
मामले के अनुसार प्रागपुरा थाने में पावटा कोटपुतली निवासी युवक ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। 11 दिसम्बर को दोपहर करीब 11 बजे वह किसी काम से बाहर गया था। घर पर परिवार की महिलाएं और बच्चे थे। इसी दौरान 5 कैम्पर गाड़ियों में धौलूराम जाट, जयराम जाट, हेमंत धनकड़, रामनिवास अपने 35-40 बदमाशों को लेकर आए। लाठी-डंडो से लैस बदमाशों ने जानलेवा हमला किया। घर से करीब 15 किलोमीटर दूर सुखी नदी में ले गए। डंडे-लाठी से बेरहमी से उनके साथ मारपीट की गई। पहने हुए गहनों के साथ ही मोबाइल छीन ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायल पांचों जनों को पावटा हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। हालत गंभीर होने पर सभी घायलों को जयपुर रेफर कर दिया गया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीजेपी विधायक कुलदीप धनकड़ के नाम से अब उन्हें धमकियां मिल रही है। विधायक कुलदीप धनखड़ का जीजा धोलूराम जाट और भाई हेमंत धनखड़ मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे है। आए दिन झूठे केस में फंसाने की धमकियां दे रहे है। विधायक के दबाव के चलते पुलिस-प्रशासन काम नहीं कर रहा है।
पीड़ित परिवार ने मामले की सीआईडी—सीबी की ओर से जांच कराने की मांग की है। साथ ही परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। वही पुलिस के अनुसार धोलूराम जाट सहित नामजद सात जनों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस टीम मामले में फरार अन्य हमलावरों की तलाश में जुटी है।
वहीं विधायक कुलदीप धनकड़ का कहना है कि मेरे नाम लेकर जो आरोप लगाए है वो बिल्कुल गलत है। मैंने पुलिस अधिकारियों को खुद कहा कि जो विधि सम्मत कार्रवाई है वो जरुर करनी चाहिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात जनों को अरेस्ट भी किया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / महिलाओं, बच्चों पर बदमाशों ने किया हमला, पीड़ित परिवार ने लगाया ये आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.