scriptपैन नंबर से कर डाली साढ़े 15 करोड़ की हेराफेरी…घर आया आयकर विभाग का नोटिस तो सदमें में आया परिवार | Misappropriation Of Pan Card And Income Tax Department Notice Of Crores Rupees | Patrika News
जयपुर

पैन नंबर से कर डाली साढ़े 15 करोड़ की हेराफेरी…घर आया आयकर विभाग का नोटिस तो सदमें में आया परिवार

गलता गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति का पेन कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिव कटला सूरजपोल मंडी निवासी घनश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है।

जयपुरMay 13, 2023 / 10:59 am

Akshita Deora

pan card

जयपुर. गलता गेट थाना इलाके में एक व्यक्ति का पेन कार्ड का दुरुपयोग कर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में शिव कटला सूरजपोल मंडी निवासी घनश्याम शर्मा ने मामला दर्ज करवाया है। जिसमें बताया कि हितेश नाम के व्यक्ति ने उसके पैन नम्बर का दुरुपयोग कर फर्जी कागजात तैयार कर अन्य व्यक्तियों के साथ साजिश रचकर 15 करोड़ 49 लाख 87 हजार 953 रुपए की धोखाधड़ी की हैं।

यह भी पढ़ें

यू-ट्यूब से सीखा फिल्मी अंदाज में बैंक लूटने का तरीका, शराब पीकर 15 मिनट में उड़ाए 5.66 लाख

पीड़ित का कहना है कि 23 मई 2022 को उसके पास आयकर विभाग से एक नोटिस आया जिसका उत्तर उसकी ओर से 4 जुलाई 2022 को पेश किया गया। जिसमें उसने बताया कि उसका इस कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। आयकर विभाग के फिर से नोटिस आने के बाद कारोबारी घनश्याम शर्मा ने अधिवक्ता से सम्पर्क किया और करनाल की मैसर्स मित्रसेन राजेश कुमार के संचालक हितेश जैन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। इसमें उसने बताया कि न तो वह हितेश तो जानता है और न ही उससे कभी मिला है।

https://youtu.be/fuMmCGFhgKw

Hindi News / Jaipur / पैन नंबर से कर डाली साढ़े 15 करोड़ की हेराफेरी…घर आया आयकर विभाग का नोटिस तो सदमें में आया परिवार

ट्रेंडिंग वीडियो