यू-ट्यूब से सीखा फिल्मी अंदाज में बैंक लूटने का तरीका, शराब पीकर 15 मिनट में उड़ाए 5.66 लाख
पीड़ित का कहना है कि 23 मई 2022 को उसके पास आयकर विभाग से एक नोटिस आया जिसका उत्तर उसकी ओर से 4 जुलाई 2022 को पेश किया गया। जिसमें उसने बताया कि उसका इस कारोबार से कोई लेना देना नहीं है। आयकर विभाग के फिर से नोटिस आने के बाद कारोबारी घनश्याम शर्मा ने अधिवक्ता से सम्पर्क किया और करनाल की मैसर्स मित्रसेन राजेश कुमार के संचालक हितेश जैन के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई। इसमें उसने बताया कि न तो वह हितेश तो जानता है और न ही उससे कभी मिला है।