scriptनाबालिग छात्रा की हत्या का मामला : ट्यूशन टीचर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास | Minor girl student murder case: Tuition teacher gets life imprisonment | Patrika News
जयपुर

नाबालिग छात्रा की हत्या का मामला : ट्यूशन टीचर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास

पॉक्सो न्यायालय ने बुधवार को कोटा शहर के बहुचर्चित नाबालिग छात्रा की हत्या करने के मामले में ट्यूशन टीचर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया। गौरव जैन ने 13 फरवरी 2022 को नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी थी और कमरे में बंद कर ताला लगाकर फरार हो गया था।

जयपुरAug 23, 2023 / 07:45 pm

Gaurav Mayank

नाबालिग छात्रा की हत्या का मामला : ट्यूशन टीचर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास

नाबालिग छात्रा की हत्या का मामला : ट्यूशन टीचर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास

जयपुर। पॉक्सो न्यायालय ने बुधवार को कोटा शहर के बहुचर्चित नाबालिग छात्रा की हत्या करने के मामले में ट्यूशन टीचर गौरव को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास की सजा से दण्डित किया। गौरव ने 13 फरवरी 2022 को नाबालिग छात्रा की हत्या कर दी थी और कमरे में बंद कर ताला लगाकर फरार हो गया था। छात्रा आरोपी के पास ट्यूशन पढ़ती थी। वारदात वाले दिन रविवार था। आरोपी ने एक्स्ट्रा क्लास के बहाने छात्रा को बुलाया था।

काफी देर तक छात्रा घर नहीं पहुंची तो पिता उसे लेने गए। वहां कमरे में ताला लगा मिला। कमरे के बाहर छात्रा की चप्पल दिखी तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने आरोपी की मां को फोन कर बुलाया। बाद में कमरे का ताला तोड़कर देखा तो छात्रा के गले में रस्सी बांधकर खिडक़ी से लटका रखा था। उसके हाथ रस्सी से बंधे थे। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 10 हजार व विभिन्न कोचिंग संस्थानों व व्यापारिक संघों ने करीब 5 लाख का इनाम घोषित किया था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में 150 पुलिस कर्मियों की कई टीमों ने आरोपी को 22 फरवरी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Jaipur / नाबालिग छात्रा की हत्या का मामला : ट्यूशन टीचर को अंतिम सांस तक आजीवन कारावास

ट्रेंडिंग वीडियो