
CM भजनलाल और मंत्री किरोड़ी लाल
Rajasthan Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को 11 बजे प्रश्न काल से शुरू होगा। विधानसभा के बजट सत्र से केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के छुट्टी लेने की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सदन में देंगे।
उससे पहले ही मुख्यमंत्री कार्यालय ने किरोड़ी लाल मीणा के विभागों के विधानसभा में समस्त संसदीय कार्य विधानसभा प्रश्नों प्रस्तावों के अनुमोदन और उत्तर दिए जाने सहित अन्य संसदीय कार्य संपादित करने के लिए मंत्री ओटाराम देवासी और के. के. विश्नोई को अधिकृत किया है।
किरोड़ी के बजट सत्र से छुट्टी लेने की जानकारी सबसे पहले "राजस्थान पत्रिका" ने दी थी। मुख्यमंत्री के एसीएस शिखर अग्रवाल की ओर से जारी आदेश के अनुसार मंत्री ओटाराम देवासी ग्रामीण विकास विभाग और आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक शिक्षा विभाग के सवालों के जवाब देंगे।
इसी प्रकार के. के. बिश्नोई कृषि उद्यानिकी, जन अभाव अभियोग निराकरण, पंचायती राज के अधिनस्थ कृषि विभाग का स्वतंत्र प्रवार के सवालों के जवाब देंगे।
बता दें कि केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को पत्र लिखकर विधानसभा सत्र से छुट्टी मांगी थी। किरोड़ी बजट सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचे थे।
Published on:
02 Feb 2025 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
