गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा और गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के व्यापारिक ठिकानों पर आज इनकम टैक्स की रेड से कांग्रेस के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। राजेंद्र यादव के कोटपूतली, भीलवाड़ा, उत्तराखंड सहित कई अन्य व्यापारिक ठिकानों पर आज सुबह से ही इनकम टैक्स की कार्रवाई चल रही है। वहीं इनकम टैक्स की कार्रवाई को लेकर अब गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव का भी बयान सामने आया है।