scriptप्रताप सिंह बोले: केंद्र और राज्य सरकार के काम को तौल लो, वादे करने वालों की विदाई तय | minister Pratap singh khachariyawas cm ashok gehlot news | Patrika News
जयपुर

प्रताप सिंह बोले: केंद्र और राज्य सरकार के काम को तौल लो, वादे करने वालों की विदाई तय

हवासड़क एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर कर भवन परिसर में हुए कार्यक्रम में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चुनाव में सवा साल बचा है। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के काम को तौल लिया जाए। हमने जो वादे किए वो पूरे किए। मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया । 80 फीसदी वादे तो एक वर्ष पहले ही हम पूरा कर चुके। उन्होंने कहा कि एक बार फिर 2023 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वादों और बड़ी बड़ी बातें करने वालो की विदाई होगी।

जयपुरOct 07, 2022 / 12:36 pm

Ashwani Kumar

प्रताप सिंह बोले: केंद्र और राज्य सरकार के काम को तौल लो, वादे करने वालों की विदाई तय

प्रताप सिंह बोले: केंद्र और राज्य सरकार के काम को तौल लो, वादे करने वालों की विदाई तय

जयपुर। हवासड़क एलिवेटेड रोड के उद्घाटन पर कर भवन परिसर में हुए कार्यक्रम में खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि चुनाव में सवा साल बचा है। अब समय आ गया है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार के काम को तौल लिया जाए। हमने जो वादे किए वो पूरे किए। मुख्यमंत्री ने रिपोर्ट कार्ड जारी किया । 80 फीसदी वादे तो एक वर्ष पहले ही हम पूरा कर चुके। उन्होंने कहा कि एक बार फिर 2023 में अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी। वादों और बड़ी बड़ी बातें करने वालो की विदाई होगी।
उन्होंने कहा कि विधायक कोष को गहलोत ने 2.25 करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए कर दिया। जब इस प्रस्ताव पर चर्चा हो रही थी तो भाजपा के विधायक चुटकी ले रहे थे। कांग्रेस सरकार ने इस फंड को पहले एक करोड़ से बढ़ाकर दो करोड़ किया और जब भाजपा की सरकार आई तो इसमें महज 25 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई। पांच करोड़ रुपए एक सांसद को मिलता है। वो हमारे सभी 200 विधायकों को मिला है।

जरूरत पड़ी तो जेडीए-निगम में बैठकर काम करवाऊंगा
खाचरियावास ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और लोगों को लाभ पहुंचाने का काम अधिकारियों का है। मुझे जरूरत पड़ी तो जेडीए और निगम में बैठककर जनता के काम करवाऊंगा।

स्मार्ट सिटी: केंद्र-राज्य का बराबर का हिस्सा
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जेडीए की ओर से शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर कहा कि इसमें केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 फीसदी हिस्सा है। इस वजह से कोई क्रेडिट लेने की कोशिश न करे।

Hindi News / Jaipur / प्रताप सिंह बोले: केंद्र और राज्य सरकार के काम को तौल लो, वादे करने वालों की विदाई तय

ट्रेंडिंग वीडियो