जरूरत पड़ी तो जेडीए-निगम में बैठकर काम करवाऊंगा
खाचरियावास ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने और लोगों को लाभ पहुंचाने का काम अधिकारियों का है। मुझे जरूरत पड़ी तो जेडीए और निगम में बैठककर जनता के काम करवाऊंगा।
स्मार्ट सिटी: केंद्र-राज्य का बराबर का हिस्सा
नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जेडीए की ओर से शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में बताया। स्मार्ट सिटी परियोजना को लेकर कहा कि इसमें केंद्र और राज्य सरकार का 50-50 फीसदी हिस्सा है। इस वजह से कोई क्रेडिट लेने की कोशिश न करे।