जयपुर

राज्यमंत्री का बड़ा बयान, अलवर के सरकारी विद्यालय राजस्थान में बनेंगे रोल मॉडल

Rajasthan News : वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरुवार को एक बउ़ा बयान दिया। अलवर के सरकारी विद्यालय प्रदेश में बनेंगे रोल मॉडल, यह कह कर सबको चौंका दिया।

जयपुरMar 15, 2024 / 12:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Minister of State Sanjay Sharma

वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा ने गुरुवार को अलवर जिले की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावण देवरा में डॉ. गोपालराय चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट के 11 लाख रुपए की लागत से कराए गए सौन्दर्यकरण कार्य का लोकार्पण कर कहा कि अलवर शहर के सभी सरकारी स्कूल प्रदेश में रोल मॉडल बनेंगे। इन सरकारी स्कूलों में जन सहयोग से सभी अत्याधुनिक सुविधाएं विकसित कराई जाएगी।



राजस्थान सरकार में मंत्री संजय शर्मा ने विद्यालय के सौन्दर्यकरण कार्य में सहयोग के लिए भामाशाहों को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. गोपालराय चौधरी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आमजन को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेजयल, सड़क आदि मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री संजय शर्मा ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें – खुशखबर, आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने पर इस डेट तक बढ़ेगा शराब दुकानों का लाइसेंस



अलवर नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर ने कहा कि नेक कमाई समूह ने गरीब बेटियों के कन्यादान कर अनुकरणीय कार्य किया है, जिससे समाज को नई दिशा मिली है। इस दौरान मत्स्य विश्वविद्यालय के सहायक कुल सचिव आशुतोष शर्मा, अतिरिकत जिला परियोजना समन्वयक श्री मनोज शर्मा उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें – उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चार योजनाओं को दी वित्तीय स्वीकृति, जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे

Hindi News / Jaipur / राज्यमंत्री का बड़ा बयान, अलवर के सरकारी विद्यालय राजस्थान में बनेंगे रोल मॉडल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.