24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले में आया नया मोड़, महिला से छेड़छाड़ पर हुआ ये खुलासा

वैशाली नगर के होटल काउंटी इन मालिक अभिमन्यु ने शुक्रवार को बताया कि तोडफ़ोड़ के बाद मंत्री खाचरियावास का भतीजा हर्षदीप सीसीटीवी की डीवीआर भी ले जाना चाहता था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jul 22, 2023

patrika_news_1_.jpg

जयपुर/पत्रिका। वैशाली नगर के होटल काउंटी इन मालिक अभिमन्यु ने शुक्रवार को बताया कि तोडफ़ोड़ के बाद मंत्री खाचरियावास का भतीजा हर्षदीप सीसीटीवी की डीवीआर भी ले जाना चाहता था। तोडफ़ोड़ के बाद उसके कई साथी सर्वर रूम में घुसे और स्क्रीन तोड़ दी। वे जानबूझकर फुटेज नष्ट कर रहे थे मगर किसी तरह जरूरी फुटेज बच गए।

यह भी पढ़ें : पैरों से लिखकर पास की बारहवीं, आगे पढ़ना चाहता है दिव्यांग नवीन, सरकार से मांगी मदद

खाचरियावास बोले- पूरे फुटेज देखे जाएं तो सच्चाई आ जाएगी सामने
इस मामले में कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का आरोप है कि होटल मालिक ने घटनाक्रम के पूरे फुटेज नहीं दिखाए। वही फुटेज जारी किए जो उसके पक्ष में हैं। घटनाक्रम के पूरे फुटेज देखे जाएं तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

उधर, पुलिस का कहना है कि दोनों के बयान लिए जाएंगे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखेगी और वहां पर बैठे लोगों से पूछताछ करेगी। इसके साथ ही महिला पर जो कमेंट और छेड़छाड़ करने की कोशिश की गई थी उसकी भी जांच की जाएगी। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

चाकू से धमकाने वाला अभिमन्यु का दोस्त
अंकित ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा कि हर्षदीप ने मेरी पत्नी को बचाया है। चाकू चलाने वाला व्यक्ति खुद को होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का दोस्त बता रहा था। अभिमन्यु अपने दोस्त को बचाने का प्रयास कर रहा है।

यह भी पढ़ें : मंत्री के भतीजे पर तोड़फोड़ मामले पर होटल मालिक का आरोप, धमका रही पुलिस

पत्नी के साथ हुई थी छेड़छाड़
वहीं, दूसरे पक्ष अंकित शर्मा ने मामला दर्ज करवाया। उन्होंने बताया कि वे पत्नी के साथ होटल में थे। तभी वहां नशे में धुत व्यक्ति ने अभद्रता और छेड़छाड़ की। जब मना किया तो चाकू लेकर आ गया। इस दौरान होटल का कोई कर्मचारी नहीं आया। हर्षदीप खाचरियावास ने बीच बचाव किया।