कांग्रेस ने किया वॉकआउट
राजीव गांधी युवा मित्र मामले को लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा इस मामले में बोल रहे थे। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल उन्हें टोकने लगे। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई। बोहरा ने कहा कि आप मंत्री हैं, लेकिन आपको बीच मे बोलने का अधिकार नहीं है। इसके बाद हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायक वॉक आउट कर गए।
स्मार्ट फोन योजना का जनहित में करेंगे परीक्षण
कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने स्मार्ट फोन योजना को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित जवाब दिया कि जनहित में योजना को चालू रखने पर निर्णय किया जाएगा। इस पर मीणा ने कहा कि योजना जनहित की है। क्या गरीब बच्चियों को ऑनलाइन पढ़ने का अधिकार नहीं है।