scriptविधायक रोत ने पूछा सवाल, मंत्री दिलावर ने सदन में वीडीओ और जेईएन को किया निलंबित | Minister Madan Dilawar Suspended VDO JEN in Assembly Rajasthan | Patrika News
जयपुर

विधायक रोत ने पूछा सवाल, मंत्री दिलावर ने सदन में वीडीओ और जेईएन को किया निलंबित

डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण मामले में गड़बड़ी की शिकायत भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने सवाल पूछा तो मंत्री ने हाथोंहाथ वीडीओ और जेईएन को सदन में ही निलंबित कर दिया। रोत ने पूछा था कि भवन निर्माण पूर्ण करने की अवधि क्या थी और अब तक कितना काम पूरा हुआ है ?

जयपुरJan 23, 2024 / 02:29 pm

Umesh Sharma

rajasthan_assembly_4.jpg

डूंगरपुर जिले की पंचायत समिति चिखली के भवन निर्माण मामले में गड़बड़ी की शिकायत भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक राजकुमार रोत ने सवाल पूछा तो मंत्री ने हाथोंहाथ वीडीओ और जेईएन को सदन में ही निलंबित कर दिया। रोत ने पूछा था कि भवन निर्माण पूर्ण करने की अवधि क्या थी और अब तक कितना काम पूरा हुआ है ? इसमें अब तक कितना भुगतान किया गया और कितना कार्य पूरा हुआ ? इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि इस पंचायत समिति में 26 वीडिओ बदले गए हैं। जिस अधिकारी ने इतने ट्रांसफर किए हैं। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दोषी अधिकारियों को 16 सीसी का नोटिस दिया गया है। जो एईएन है वह दुनिया में नहीं रहे, लेकिन जेईएन और वीडिओ को निलंबित किया जा रहा है।

कांग्रेस ने किया वॉकआउट

राजीव गांधी युवा मित्र मामले को लेकर कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट किया। कांग्रेस विधायक रोहित बोहरा इस मामले में बोल रहे थे। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल उन्हें टोकने लगे। इसे लेकर दोनों के बीच बहस हुई। बोहरा ने कहा कि आप मंत्री हैं, लेकिन आपको बीच मे बोलने का अधिकार नहीं है। इसके बाद हंगामा हुआ और कांग्रेस विधायक वॉक आउट कर गए।

स्मार्ट फोन योजना का जनहित में करेंगे परीक्षण

कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने स्मार्ट फोन योजना को लेकर सवाल पूछा। इस पर मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने लिखित जवाब दिया कि जनहित में योजना को चालू रखने पर निर्णय किया जाएगा। इस पर मीणा ने कहा कि योजना जनहित की है। क्या गरीब बच्चियों को ऑनलाइन पढ़ने का अधिकार नहीं है।

Hindi News / Jaipur / विधायक रोत ने पूछा सवाल, मंत्री दिलावर ने सदन में वीडीओ और जेईएन को किया निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो