बता दें कि हाल ही संपन्न हुए राजस्थान लोकसभा चुनाव में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने पूर्वी राजस्थान की 7 सीटों पर जीत का दावा किया था। उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी ने मुझे जिम्मेदारी दी है। अगर ये सीट हार जाते है तो मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे दूंगा। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि ‘प्राण जाए पर वचन ना जाए’। जिसके बाद वे ना ही विभाग जा रहे है और ना ही सरकारी गाड़ी का उपयोग ले रहे है। साथ ही शनिवार को प्रदेश भाजपा की चुनावी फीड़बैक को लेकर हुई बैठक में भी मौजूद नहीं रहे।
यह भी पढ़ें