जयपुर

मंत्री खाचरियावास की नेताओं को नसीहत, ‘व्यक्तिगत फायदे के लिए पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएं’

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, कांग्रेस के नेताओं को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए

जयपुरMay 16, 2023 / 02:12 pm

firoz shaifi

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और गहलोत गुट के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पार्टी हाईकमान से दखल की मांग की है। खाचरियावास ने कहा कि पार्टी हाईकमान को दखल देकर बयानबाजी पर रोक लगवानी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं इस मामले में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं से बात करूंगा।

कांग्रेस के काम को लोग देश भर में सम्मान दे रहे हैं, महंगाई-बेरोजगारी कम करके कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है, आज मुद्दा लोगों की भूख मिटाने का है, ऐसे में नेताओं की आपसी लड़ाई के चलते पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कांग्रेस नेताओं को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं को राहुल गांधी से सीख लेनी चाहिए, राहुल गांधी के कामों की वजह से कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनी है। लोगों में इस बात की चर्चा थी कि बीजेपी ने राहुल गांधी के सांसदी छीन ली, उनका मकान छीन लिया लेकिन जनता का विश्वास नहीं छीन पाए।राहुल गांधी के चेहरे पर जनता ने प्रचंड बहुमत कांग्रेस पार्टी को कर्नाटक में दिया है। कांग्रेस के तमाम नेताओं को उनसे सीख लेनी चाहिए, अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएं।

कांग्रेस के तमाम नेताओं को जनता का समर्थन
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के तमाम नेताओं को जनता का समर्थन मिल रहा है। मुख्यमंत्री कहीं जाते हैं तो उन्हें जनता का समर्थन मिलता है, सचिन पायलट को जनता का समर्थन मिलता है और कांग्रेस के तमाम मंत्री- विधायक कहीं जाते हैं तो उन्हें जनता का समर्थन मिलता है लेकिन बीजेपी को जनता का समर्थन नहीं मिल रहा है, इसलिए कांग्रेस के नेताओं को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होकर पार्टी के लिए काम करनी चाहिए जिससे कि राजस्थान में सरकार रिपीट हो सके।

वीडियो देखेंः- Sachin Pilot का Ashok Gehlot सरकार के खिलाफ नए आंदोलन का ऐलान, ये है तीन शर्ते | Rajasthan Patrika

Hindi News / Jaipur / मंत्री खाचरियावास की नेताओं को नसीहत, ‘व्यक्तिगत फायदे के लिए पार्टी को नुकसान नहीं पहुंचाएं’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.