जयपुर

मंत्री कल्ला बोले, विद्या संबल योजना बंद नहीं सिर्फ स्थगित

शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विद्या संबल योजना को बंद नहीं किया गया है, बल्कि योजना में आरक्षण लागू करने की मांग को देखते हुए फिलहाल इसे स्थगित किया गया है।

जयपुरJan 24, 2023 / 05:48 pm

rahul

cj-ramana-inaugurate-digital-museum-rajasthan-legislative-assembly

जयपुर । शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि विद्या संबल योजना को बंद नहीं किया गया है, बल्कि योजना में आरक्षण लागू करने की मांग को देखते हुए फिलहाल इसे स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में वित्त एवं कार्मिक विभाग की राय के अनुरूप फैसला लेकर शीघ्र समुचित कार्यवाही करेंगे। कल्ला ने कहा कि स्कूलों में रिक्त पदों पर अस्थाई शिक्षकों को लगाने का अधिकार प्राचार्य को देने पर भी विचार किया जाएगा।
कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक इंदिरा मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि विद्या संबल योजना में प्रति कालांश भुगतान पर अस्थाई तौर से शिक्षक की व्यवस्था की जानी है। इसलिए इस योजना में आरक्षण लागू किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि योजना के तहत कुल 10 लाख 94 हजार 233 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 300 रिक्तियों के लिए कुल 2 हजार 606 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि विद्या सम्‍बल योजना के अन्‍तर्गत 17 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जारी विज्ञापन को निरस्‍त नहीं किया गया है, बल्कि 14 नवम्बर 2022 के आदेश में स्‍थगित किया गया हैं। वर्तमान में योजना में एससी/एसटी के अभ्‍यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित कर पुन: विज्ञापन जारी करना विचाराधीन नहीं है

Hindi News / Jaipur / मंत्री कल्ला बोले, विद्या संबल योजना बंद नहीं सिर्फ स्थगित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.