कल्ला ने प्रश्नकाल के दौरान विधायक इंदिरा मीणा के मूल प्रश्न के जवाब में कहा कि विद्या संबल योजना में प्रति कालांश भुगतान पर अस्थाई तौर से शिक्षक की व्यवस्था की जानी है। इसलिए इस योजना में आरक्षण लागू किया जाना संभव नहीं है। उन्होंने सदन में आश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र ही निर्णय किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि योजना के तहत कुल 10 लाख 94 हजार 233 आवेदन प्राप्त हुए हैं तथा बामनवास विधानसभा क्षेत्र में 300 रिक्तियों के लिए कुल 2 हजार 606 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
शिक्षा मंत्री कल्ला ने कहा कि विद्या सम्बल योजना के अन्तर्गत 17 अक्टूबर 2022 को विज्ञप्ति के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए थे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत जारी विज्ञापन को निरस्त नहीं किया गया है, बल्कि 14 नवम्बर 2022 के आदेश में स्थगित किया गया हैं। वर्तमान में योजना में एससी/एसटी के अभ्यर्थियों के लिए सीटें आरक्षित कर पुन: विज्ञापन जारी करना विचाराधीन नहीं है