जयपुर

दूध में मिलावट करने वालों को मंत्री जोराराम कुमावत ने चेताया, बख्शा नहीं जाएगा

Minister Joraram Kumawat Warned : डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा आपराधिक तत्व संभाल जाएं, दूध में मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं चेयरमैन ओम पूनिया ने दूध के दाम 1 से 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ने के भी संकेत दिए हैं।

जयपुरJul 02, 2024 / 01:16 pm

Sanjay Kumar Srivastava

दूध में मिलावट करने वालों को मंत्री जोराराम कुमावत ने चेताया, बख्शा नहीं जाएगा

Minister Joraram Kumawat Warned : डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि जो आपराधिक तत्व दूध में मिलावट कर रहे हैं, उन्हें उस दूध को पहले अपने घर में उपयोग में लेना चाहिए जिससे पता चले कि वे कितना बड़ा गुनाह कर रहे हैं। साथ ही दूध में मिलावट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। यह बात डेयरी मंत्री ने जयपुर डेयरी परिसर में छह नए डेयरी उत्पादों (पुदीना व तड़का छाछ, गाय का दूध व आइसक्रीम के तीन नए लेवर) के लॉन्चिंग कार्यक्रम मेें कही।

मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाए जाएंगे

राजस्थान के डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सहकारी डेयरियों की ओर से दूध व उससे बने उत्पादों में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाने की बात कही। मंत्री ने गाय के दूध थार अमृत को लॉन्च करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को गाय का शुद्ध व पौष्टिक दूध उपलब्ध करवाना पुण्य का काम है। वहीं, गृह एवं गोपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जयपुर डेयरी की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की और एक कमेटी गठित कर अन्य डेयरियों में सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही। इस दौरान पशुपालन एवं गोपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले व जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें –

खाने की वस्तुओं में मिलावट से फैल रहा कैंसर, राजस्थान सरकार बनाए सख्त कानून : हाईकोर्ट

दूध के दाम बढ़ने के संकेत

आरसीडीएफ की एमडी सुषमा अरोड़ा ने कहा कि जल्द ही सरस ऊंटनी के दूध से बने बिस्कुट, मिल्क पाउडर जैसे कुछ अन्य प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगी। जयपुर डेयरी के चेयरमैन ओम पूनिया ने दूध के दाम 1 से 2 रुपए प्रतिलीटर बढ़ने के भी संकेत दिए हैं। सरकार को भी फैट प्राइज बढ़ाना चाहिए ताकि दूध उत्पादकों को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़ें –

Good News : सरस डेयरी बूथ पर अब मिलेगा गाय का दूध, इन 6 नए प्रोडक्ट की जानें कीमतें

Hindi News / Jaipur / दूध में मिलावट करने वालों को मंत्री जोराराम कुमावत ने चेताया, बख्शा नहीं जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.