मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाए जाएंगे
राजस्थान के डेयरी एवं पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने सहकारी डेयरियों की ओर से दूध व उससे बने उत्पादों में मिलावट की रोकथाम के लिए अभियान चलाने की बात कही। मंत्री ने गाय के दूध थार अमृत को लॉन्च करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को गाय का शुद्ध व पौष्टिक दूध उपलब्ध करवाना पुण्य का काम है। वहीं, गृह एवं गोपालन राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जयपुर डेयरी की कार्यप्रणाली की भी प्रशंसा की और एक कमेटी गठित कर अन्य डेयरियों में सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही। इस दौरान पशुपालन एवं गोपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव विकास सीताराम भाले व जयपुर डेयरी एमडी मनीष फौजदार भी मौजूद थे। यह भी पढ़ें – खाने की वस्तुओं में मिलावट से फैल रहा कैंसर, राजस्थान सरकार बनाए सख्त कानून : हाईकोर्ट