जयपुर

मंत्री जोगाराम पटेल बोले- पेपर लीक नहीं हुआ, डोटासरा ने किया पलटवार; बोले- ‘सरकार नाकाम, इसलिए झूठ बोल रही है…’

Rajasthan Politics: जयपुर के कई सेंटरों पर राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल के बाद घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा था।

जयपुरJan 07, 2025 / 02:11 pm

Nirmal Pareek

Rajasthan Politics: जयपुर के कई सेंटरों पर राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल के बाद घमासान मचा हुआ है। इस मामले को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा था। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने जवाब देते हुए कहा था कि ये पेपर लीक नहीं हुआ है, नकल माफिया ने कंप्यूटर हैक कर नकल कराने का प्रयास किया है। इसके बाद डोटासरा ने फिर से मंत्री जोगाराम पटेल पर पलटवार किया है।

डोटासरा ने फिर से किया पलटवार

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पेपर लीक रोकने में विफल रही भाजपा सरकार अपनी नाकामी छिपाने के लिए झूठ का सहारा लेकर अनुपयुक्त बयानबाजी कर रही है। सरकार के मंत्री नकल से इनकार कर रहे हैं जबकि FSL जांच में 4 लैब में नकल की पुष्टि हुई है, जबकि 2 लैब में जांच जारी है। रविवार को नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की परीक्षा 3 पारियों में आयोजित हुई है, यानी जिन लैब में नकल की पुष्टि हुई है वहां सुबह से पेपर गिरोह सक्रिय था और नकल हो रही थी।
उन्होंने कहा कि जबकि पुलिस और SOG को नकल की सूचना परीक्षा की तीसरी पारी के बाद मिली है, जिसके पश्चात शाम 6 बजे कार्रवाई की गई। सरकार अनर्गल बयानबाजी से अपनी नाकामी और तथ्यों पर पर्दा डालने का कुप्रयास कर रही है, जबकि सच्चाई ये है कि प्रदेश में सक्रिय नकल गिरोह ने मुख्यमंत्री जी के झूठे दावों की पोल खोल दी।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में फिर से नकल गिरोह सक्रिय, एप की मदद से करवा रहे थे पेपर सॉल्व; डोटासरा बोले- ‘CM के सारे दावे हुए फेल…’

जोगाराम पटेल ने लगाए थे ये आरोप

इससे पहले जोगाराम पटेल ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की प्रोपेगेंडा फैक्ट्री नकल के मामले को पेपर लीक बताकर जनता को दिग्भ्रमित कर रही है, लेकिन कांग्रेस की झूठ की दुकान अब चलने वाली नहीं है। ये पेपर लीक नहीं हुआ है, नकल माफिया ने कंप्यूटर हैक कर नकल कराने का प्रयास किया है।
पटेल ने राष्ट्रीय बीज निगम की ऑनलाइन परीक्षा में नकल का मामला पकड़े जाने के बाद सोमवार को जयपुर में मीडिया से बात की। उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान की जनता भूली नहीं है, कैसे कांग्रेस सरकार के समय माफिया खुले आम पेपरलीक करवाकर प्रदेश के युवाओं के भविष्य का सौदा करते थे और पुलिस प्रशासन उन पर कार्रवाई करने की हिमत भी नहीं जुटा पाता था। अब नकल की कोशिश को रोका गया है।
पुलिस ने एफएसएल से सभी सेंटरों के कप्यूटरों की जांच करवाई है, जिससे पता चल सके कौन-कौन से कप्यूटर में नकल के लिए सॉफ़्टवेयर अपलोड किया गया। पुलिस के अनुसार गैंग गूगल व चैट जीपीटी से उत्तर तलाशकर पेपर हल कर रहे थे।
यह भी पढ़ें

‘मुख्यमंत्री मालिक नहीं ट्रस्टी हैं, संभाग छीनना महंगा पड़ेगा’, बांसवाड़ा में बोले डोटासरा; भील प्रदेश की मांग को बताया गलत

Hindi News / Jaipur / मंत्री जोगाराम पटेल बोले- पेपर लीक नहीं हुआ, डोटासरा ने किया पलटवार; बोले- ‘सरकार नाकाम, इसलिए झूठ बोल रही है…’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.